

दुर्ग। स्वामी आत्मानंद विद्यालय, तीतुरडीह में धूम-धाम से मना गणतंत्र दिवस…
सम्पूर्ण देश हर्षोल्लास से 75वा गणतंत्र दिवस मना रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग, तीतुरडीह स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में बड़े ही धूम-धाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया व ध्वजारोहण किया गया।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वार्ड – 19 के पार्षद अरुण सिंह उपस्थित रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्या प्रेमलता तिवारी ने की व विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक व विभिन्न स्वतंत्रता सेनानी की वेशभूषा धारण कर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दे कर विद्यालय के सम्पूर्ण वातावरण को देशभक्ति मय बनाया। ध्वजारोहण व राष्ट्रगान पश्चात् अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि रहे अरुण सिंह ने विद्यार्थियों को उनके समाज व राष्ट्र के प्रति उनके कर्तव्य व उनके अधिकार से अवगत करवाया व सम्पूर्ण कार्यक्रम के समापन की घोषणा करते हुए प्राचार्या ने मुख्य अतिथि, सम्पूर्ण स्टॉफ व विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।
लगभग दो घंटे चले इस कार्यक्रम में चरणजीत कौर भूल्लर, मधुबाला कसार, हेमलता साहू, राजेश श्रीवास्तव, कैलाश बनवासी, सुखदीप सिंग भट्टी, इबरत आफ़रीन, रूद्र प्रताप, घनश्याम पटेल, पवन यादव आदि शैक्षणिक व अ-शैक्षणिक स्टाफ मौजूद रहा।
