छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

“साज की आवाज” सैक्सोफोन की यादगार प्रस्तुति,छत्तीसगढ़ में इस तरह का अनूठा आयोजन पहली बार

विश्व सैक्सोफोन दिवस पर सैक्सोफोन पर संगीतमय धुन की प्रस्तुति ने शहर वासियों का जीता दिल

दुर्ग / छत्तीसगढ़ मंच दुर्ग के बैनर तले 6 नवंबर विश्व सैक्सोफोन दिवस के अवसर पर पुराना गंज मंडी दुर्ग में सैक्सोफोन का का ऐतिहासिक एवं यादगार कार्यक्रम” साज की आवाज” का भव्य एवं अनूठा आयोजन छत्तीसगढ़ में पहली बार खुले मंच पर किया गया।

 

छत्तीसगढ़ मंच के अध्यक्ष ईश्वर सिंह राजपूत,सचिव तुलसी सोनी,दिनेश जैन,गुलाब चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि म्यूजिक डायरेक्टर यश यदु ग्रुप के निर्देशन में राष्ट्रीय स्तर का इस तरह का यादगार कार्यक्रम शहर वासियों को पहली बार देखने का अवसर मिला । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक गजेन्द्र यादव ने भव्य आयोजन की सराहना करते हुए मंच के सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने सभी सेक्सोफोनिस्ट ,गायक कलाकारों एवं म्यूजिशियनो का सम्मान किया।

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध सेक्सोफोनिस्ट अनिल केमें गोंदिया महाराष्ट्र के सेक्सोफोनिस्ट परेश लोखंडे मध्यप्रदेश बालाघाट के सेक्सोफोनिस्ट राजन वंशकार एवं दुर्ग के प्रमोद केमे एवं आदर्श केमे ने यादगार प्रस्तुति से शहर वासियों का दिल जीत लिया। I छत्तीसगढ़ की लता मंगेशकर पूर्वा श्रीवास्तव दुर्ग आइडल की विजेता डॉ सुभदा श्री,छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक देवव्रत राय,जानकी रमैया,स्टार बाल गायिका श्रीजा दलाल,पुष्पांजलि हिरवानी ने गीतों की प्रस्तुति से लोगो का मन मोह लिया और खूब तालियां बटोरी। सभी सेक्सोफोनिस्ट ने सैक्सोफोन के माध्यम से पुराने एवं सदाबहार फिल्मी गीतों की धुन को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाजसेवी संजय रुंगटा,कैलाश बरमेचा,डॉ मानसी गुलाटी,अशोक राठी, डॉ रौनक जमाल,संतोष मारोती,रामफल शर्मा,मनीष परख,मुरारी भूतड़ा,सुनील जैन सहेली,कांतिलाल बोथरा,कमल शर्मा,अतुल बाजपेई ,अल्ताफ अहमद,विनीत बंसल,धनराज जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन शहर के प्रसिद्ध मंच संचालक तुलसी सोनी ने किया। कार्यक्रम में गीत संगीत से जुड़े प्रमुख दिग्गज रायपुर के बजरंग बंसल, दीपक हटवार, पप्पू दुलानी, अमिताभ त्रिपाठी, श्रीमती लता त्रिपाठी, जसविंदर सिंग जस्सू भैया, बाबा खान, रिजवान खान दीपेंद्र हलधर, ठाकुर मार्तंड सिंह राजपूत की विशेष उपस्थिति रही।

कार्यक्रम में म्यूजिशियन यश यदु,राजा जैन,आशुतोष लांजेवार,सत्येंद्र सोनवानी,पवन मांझी,मनोज नायक,राजेश भाई,शिव मिश्रा ने बेहतरीन संगीत प्रस्तुत किया।इस अवसर पर चंद्रिका दत्त चंद्राकर,रमन सिंह,त्रिलोक सोनी,हरीश सोनी,डॉ आनंद तिवारी,विजय दुबे,मुकेश भटनागर,प्रीति श्रीवास्तव,सोनिया दलाल,रत्ना नारमदेव,अजय प्रीति बेहरा,शेख जहीर,माधुरी लारोकर,शरीक अली मन्नी भाई,हाजी मिर्जा साजिद बैग,जाहिद अली,संजय दुबे,राजेश जैन सराफ,संजय लारोकर,जितेंद्र तिवारी,गिरधर शर्मा,अनिल शुक्ला,अविनाश तिवारी,राकेश केमें,जाबिर अली,यशवंत श्रीवास्तव , मतीन भाई के अलावा संगीत प्रेमी एवम शहर वासी काफी संख्या में उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button