

रायपुर । छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हुआ। मतदान समाप्ति के बाद गरियाबंद से एक दुखद खबर आ रही है जिसमें नक्सली हमले में एक जवान शहीद हो गया है
मिली जानकारी के अनुसार पोलिंग पार्टी बड़े गोबरा मतदान केंद्र से लौट रही थी इसी दौरान नक्सलियों ने पोलिंग पाटी्र्र को निशाना बनाया और आईइडी ब्लास्ट कर दिया। इस हमले में आईटीबीपी का हेड कांस्टेबल जोगिंदर सिंह की मौत हो गई। हालांकि इस हमले के बाद भी पोलिंग पार्टी ने ईवीएम मशीन को सुरक्षित गरियाबंद पहुंचा दिया।
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार सुबह भी धमतरी में मतदान दल को सुरक्षा प्रदान करने निकली सीआरपीएफ की टीम पर नक्सली हमला हुआ था। गस्त पर निकले आईटीबीपी और डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक आईइडी ब्लास्ट किया था। हालांकि इस हमले मे किसी को गंभीर चोट नही लगी थी। पर बाइक में सवार 2 डीआरजी जवान बाल-बाल बच गये थे। यह भी बता दें कि गुरूवार को ही नक्सलियों के द्वारा मतदान बहिष्कार के बैनर-पोस्टर लगाए गए थे। इसे देखते हुए चुनाव आयोग द्वारा नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

One Comment