

भिलाई। जनसेवक जय प्रकाश यादव ने छत्तीसगढ़ प्रदेश के लोकप्रिय एवं ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णुदेव सायजी को से पहुना में भेंट की !
जय प्रकाश यादव ने कहा श्री राम लला (अयोध्या धाम) दर्शन योजना” शुरू करने , मोदी की गारंटी” की हर गारंटी को एक-एक करके पूरा करने, छत्तीसगढ़ सरकार “18 से 75” वर्ष आयु वर्ग के छत्तीसगढ़ निवासियों को श्री रामलला के दर्शन का निर्णय कैबिनेट की बैठक में लिया गया है। सरकार के उपरोक्त सभी निर्णय स्वागत योग्य है!
जय प्रकाश यादव ने कहा आपके नेतृत्व में नये छत्तीसगढ़ प्रदेश का निर्माण हो रहा है, आप इसी समर्पण भाव से कार्य करते रहें,ईश्वर आपको शक्ति प्रदान करे यही मंगल कामना है।
