

दुर्ग।भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला भिलाई द्वारा जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में जिले में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं व नशाखोरी को लेकर दुर्ग जिले के एसएसपी शलभ सिन्हा से चर्चा कर ज्ञापन सौंपा गया।
Bhilaispeednews
इस अवसर पर अमित मिश्रा ने कहा – “शराब भट्ठियों का रोड के पास होना व बार का देर रात तक खुले रहने से क्षेत्र में लूटपाट व हत्या जैसी वारदातें बढ़ रही है। भिलाई एजुकेशन हब के नाम से जाना जाता है जिससे प्रदेश भर के युवा यहां पर पढ़ाई के लिए आते हैं पर बढ़ते अपराधिक घटनाओं क कारण युवा व उनके परिजन के मन में भय बना रहता है इस कारण शीघ्र गति शीघ्र इस विषय कोर्स संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की जानी चाहिए अन्यथा भारतीय जनता युवा मोर्चा आंदोलन को बाध्य होगी”।
जिला अध्यक्ष अमित मिश्रा, जिला महामंत्री विशालदीप नायर, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहन सिंह, जिला उपाध्यक्ष सौरभ जयसवाल, जिला कोषाध्यक्ष मोहनीश काले, जिला मंत्री राम शर्मा व हर्षल यादव, जिला प्रचार प्रसार मंत्री राहुल झा, जिला सोशल मीडिया प्रभारी केशव कुमार पासवान, कन्या शक्ति केंद्र संयोजिका अर्पण मुखर्जी, वरिष्ठ नेता धर्मेंद्र पांडे, शशि पटनायक, आशीष दुबे, पूनम चंद सपाहा, कृष्ण द्विवेदी, लोकेश चंद्राकर, धर्मेंद्र पांडे, शाश्वत मौर्य, शशि, मनोज साहू व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
