

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्ट्स एसोशियेशन के द्वारा अपनी समाजिक जिम्मेदारी का लगातार निर्वहन करते हुए एसोसिएशन कार्यालय मे ड्राइवरो की एक बेटी एवं दो बहनों की शादी मे प्रत्येक परिवार को 25000₹ सम्मान सहयोग राशि दी।
जिसमे भीम सोना की बहन दिव्या निवासी शिवाजी नगर खुर्सीपार भिलाई, सर्वादों बाग़ की बहन भारती निवासी जी केबिन चरोदा एवं रघुनाथ चौहान की सुपत्री नीतू गदा चौक सुपेला भिलाई निवासी के परिवार वालों को सहयोग राशि प्रदान किया गई।
जिसमे एसोसिएशन के अध्यक्ष इंद्रजीत सिंग ‘छोटू’, महासचिव मलकित सिंग लल्लू , कार्यकारणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, जोगा राव, महेंद्र सिंग पप्पी, सुधीर सिंह मौजूद रहे। साथ ही दिलीप खटवानी, बलजींदर सिंग बिल्ला, सोनू, सुधीर सिंह, सुनील यादव, निर्मल सिंग, अमित सिंह, चलपत राव, आंनद सिंह, साथ ही दिलीप खटवानी, बलजींदर सिंग बिल्ला, सोनू, सुधीर सिंह, सुनील यादव, निर्मल सिंग, अमित सिंह, चलपत राव, आंनद सिंह, रमन राव, गुरप्रित सिंग, गुरमीत सिंग, मोनी, अंजय, आत्मा राम, उमेश सभी सदस्यों की उपस्थति मे सहयोग राशि प्रदान की गई।
