छत्तीसगढ़
Trending

शराब पीने के लिये नही दिया पैसा तो चाकू से किया वार, 03 आरोपी व 04 अपचारी बालक गिरफ्तार

दुर्ग। एक युवक ने रुपए मांगे जाने पर रुपए नहीं दिए तो चाकू से वार कर घायल कर दिया गया। थाना मोहन नगर पुलिस ने 4 नाबालिक समेत 7 को पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 14.11.2023 को प्रार्थी बबलू सोनकर पिता स्व किशोरी सोनकर उम्र 48 साल साकिन प्रेम नगर वार्ड नंबर 14 इंदरजीत सोनकर का किराये का मकान दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) का रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.11.2023 को सिकोला भाठा शीतला मंदिर के पास मनीष ढीमरा, डीवाईन एवं अन्य लोग मां बहन की अश्लील गालिया देते हुए जान से मारने की धमकी देकर किसी मुकिला चीज से मारपीट किया। प्रार्थी, मुर्तजरर/गवाहों के कथनानुसार एवं मुलाहिजा रिपोर्ट के आधार पर पर थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 479/2023 धारा 294,323,506,34,327,307, 147, 148, 149 भादवि के आरोपीयान का पता तलाश दौरान दिनांक 20.11.2023 को आरोपी 1. मनीष निषाद उर्फ मनीष ढीमरा पिता गुहरी निषाद उम्र 27 साल साकिन सिकोला भाठा पायल मेडिकल के पास बजरंगबली मंदिर के सामने वार्ड नंबर 15 दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग, 2. किशन यादव उर्फ खाटा उर्फ छोटू पिता ओमप्रकाश यादव उम्र 18 साल 11 माह साकिन सिकोला भाठा कृष्णा मंदिर के सामने वार्ड नंबर 14 दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) व 02 अपचारी बालक एवं दिनांक 21.11.2023 को आरोपी आदित्य अग्रवाल पिता हरिलाल अग्रवाल उम्र 19 साकिन ओम चौक सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) एवं 02 अपचारी बालको के मिलने से घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को प्रार्थी/मुर्तजरर बबलु सोनकर को एकराय होकर शराब पीने के लिए पैसे की मांग किए पैसा नहीं देने पर मां बहन की गंदी गंदी गालिया देकर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी बबलु सोनकर, साजन सोनकर एवं विकास सोनकर को नेल कटर से मारपीट कर गंभीर चोट पहुंचाना बताये। प्रकरण के आरोपी विधि से संघर्षरत बालको का यह कृत्य अपराध धारा का बखूबी साबित पाये जाने से विधिवत गिरफ्‌तार कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में विजय यादव थाना प्रभारी मोहन नगर, उप निरीक्षक लक्ष्मण सिंह ठाकुर, उप निरीक्षक प्रीति जायसवाल, प्रधान आरक्षक अजय विश्वकर्मा, मनीष अग्निहोत्री, आरक्षक क्रान्ति शर्मा, रितेश अग्निहोत्री, अभिषेक यादव, सचिन सिंह, ओमप्रकाश देशमुख, वेदराम बंदे एवं नवीन यादव की विशेष भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपीगण

1. मनीष निषाद उर्फ ​​मनीष ढीमरा पिता गुहारी निषाद उम्र 27 साल निवासी सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)

2. किशन यादव उर्फ ​​खाता उर्फ ​​छोटू पिता ओमप्रकाश यादव उम्र 18 साल 11 माह साकिन सिकोला भाठा दुर्ग (छ0ग0) (3) आदित्य अग्रवाल पिता हरिलाल अग्रवाल उम्र 19 साकिन ओम चौक सिकोला भाठा दुर्ग, थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) 

3. 4 नाबालिक बालक

Poli Sahu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button