छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग और पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा ने ली इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर मीटिंग

दुर्ग। पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज राम गोपाल गर्ग और पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा ने ली इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर मीटिंग

▪️ लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र दुर्ग रेंज अंतर्गत जिला बालोद के सीमावर्ती जिले क्रमशः कांकेर एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अधिकारीगणों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से समन्वय बैठक ली गई। बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज  रामगोपाल गर्ग और पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज दीपक झा के द्वारा इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ली गई, मीटिंग में डी.आई.जी. कांकेर श्री के.एल.ध्रुव, पुलिस अधीक्षक कांकेर, बालोद एवं मोहला–मानपुर –अंबागढ़ चौकी व आईटीबीपी के कमांडेंट उपस्थित रहे। मीटिंग का प्रमुख उद्देश्य आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र एवम निष्पक्ष कराने सरहदी जिले से आपसी तालमेल बढ़ाने, परस्पर सूचनातंत्र मजबूत करने तथा बॉर्डर सीलिंग को लेकर इंटर डिस्ट्रिक्ट बॉर्डर मीटिंग रखी गई थी।

लोकसभा चुनाव के मद्देनज़र दुर्ग रेंज अंतर्गत जिला बालोद के सीमावर्ती जिले क्रमशः कांकेर एवं मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अधिकारीगणों की अंतर्जिला समन्वय बैठक, जिसमे जिला बालोद की सीमा से जुडे क्षेत्रों की संवेदनशीलता को ध्यान रखते हुए आपसी तालमेल बढ़ाने व अन्य अवैधानिक व्यापार पर अंकुश लगाये जाने हेतु चर्चा की गई एवं विभिन्न मुद्दों पर कार्यवाही की सहमति हुई।

उपरोक्त मीटिंग में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कांकेर आई के एलेसेला, पुलिस अधीक्षक बालोद एस आर भगत, पुलिस अधीक्षक मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी वाय पी सिंह सहित आईटीबीपी के सेनानी 27वी वाहिनी मॉनपुर श्री विवेक कुमार पांडेय , श्री मुकेश कुमार दशमाना सेनानी 44वीं वाहिनी मोहला, श्री सिद्धार्थ कुमार सेनानी 38वीं वाहिनी आईटीबीपी छुरिया एवं अन्य वरिष्ठ राजपत्रित अधिकारी उपस्थित रहे। मीटिंग को स्टेनो श्रीनिवास राव एवं PRO दुर्ग प्रशांत शुक्ला द्वारा क्रियान्वित किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button