छत्तीसगढ़
Trending

सुराना कॉलेज वार्ड के 125 शिक्षकों का सम्मान किया गया 

दुर्ग। वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड में रविवार को शिक्षक दिवस के अवसर पर वार्ड के रहवासी 125 सम्मानित शिक्षकों का सम्मान दुर्ग के विधायक श्री अरुण वोरा, महापौर श्री धीरज बाकलीवाल, समाजसेवी श्री प्रकाश देशलहरा एवं छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद, सुराना महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर प्रमोद तिवारी, वार्ड 40 की पार्षद श्रीमती नजहत परवीन एवं डॉक्टर किरण तिवारी के विशेष उपस्थिति में शाल श्री फल प्रतीक चिन्ह देकर गुरुजनों का सम्मान कर आशीर्वाद लिया गया।

अपने उद्बोधन में श्री अरुण वोरा ने कहा कि माता-पिता के बाद गुरू ही हमारे जीवन की दशा और दिशा को निखारने में सबसे बड़े मार्गदर्शक होते हैं मानव जीवन में शिक्षा का बहुत बड़ा महत्व है हम शिक्षित होंगे तभी अच्छे चरित्र का अच्छे समाज का और देश के निर्माण में सहभागी बनेंगे गुरुजनों के शिक्षा के का परिणाम है कि हम मंच पर आकर अपनी बात रख रहे हैं समझ गुरुजनों को मैं प्रणाम करते हुए उनके आशीर्वाद का आकांक्षी हूं।

कार्यक्रम के स्वागत भाषण में वार्ड 40 के पूर्व पार्षद एवं छत्तीसगढ़ मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष अलताफ अहमद ने कहा कि हम बहुत सौभाग्यशाली हैं कि हमारे वार्ड में इतने सारे गुरुजन निवासरत हैं। जिनका सम्मान करके हम अपने आप को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। जिनका आशीर्वाद एवं मार्गदर्शन सदैव हमें मिल रहा है।

कार्यक्रम का संचालन सुराना महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापिका डॉ,। दुर्गा शुक्ला ने एवं आभार प्रदर्शन वार्ड 40 की पार्षद श्रीमती नजहत परवीन ने किया।

 

कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राचार्य श्री आई डी तिगाला, भगवत प्रसाद मिश्रा, रेखा कासलीवाल, डॉ. किरण तिवारी, डॉ. निधि मिश्रा, डॉ. पूजा मल्होत्रा, डॉ. भावना वर्मा, डॉ. रानी शुक्ला, डॉ. पवनदीप कौर, फरहा परवीन सिद्दीकी, भावना यादव, उषा चिनोरिया, आत्मानंद विद्यालय फरीदनगर के प्राचार्य नौशाद खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महिप सिंह भुवाल, एल्डरमैन राजेश शर्मा, असिम तिवारी, हेमंत तिवारी, शिवाकांत तिवारी,पासी अली, पिंटू यादव, जितेंद्र तिवारी, सहित भारी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button