

BHILAI : उमदा पथर्रा मार्ग पर खेत में मिली अर्धजली लाश की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है,,, पुरानी भिलाई थाना अंतर्गत रविवार की सुबह उमदा पथरा मार्ग पर एक अर्ध जली लाश पुलिस को मिली थी,,, हाथ में बने टैटू के आधार पर मृतक की पहचान पावर हाउस निवासी रॉकी लांजेवर के रूप में की गई,,, गाड़ी के टायर के निशान और त्रिनयन ऐप के माध्यम से पुलिस ने घटना में उपयोग की गई गाड़ी को खोज लिया,,, घटना की रात मृतक के दामाद तुल्यांश को उस गाड़ी को चलते देखा गया था,,, पूछताछ में पुलिस ने पाया मृतक रॉकी रेप केस में जेल जा चुका है,,,बाहर आने के बाद चिढ़ाने लगा कि तुम लोग मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते,,, मृतक 376 के जिस कैसे में जेल गया था वह उसके बेटी द्वारा ही किया गया था,,, बेटी दामाद को गुस्सा आया और उन्होंने रेप केस के आरोपी रॉकी को सब्बल से मारकर मौत के घाट उतार दिया,,ये बात रॉकी की पत्नी को बताई रॉकी की पत्नी ने भी उनका साथ दिया,,, इस मामले में पुलिस ने आरोपी दामाद तुल्यांश गजभिए, बेटी सृष्टि गजभिए और मृतक की पत्नी मोहनी लांजेवर को गिरफ्तार कर लिया है।
