

कांकेर। पत्नी शराब पीने की थी आदि शराब पीकर रोज घर में लड़ाई झगड़ा गाली गलौज किया करती थी जिससे तंग आकर पति ने अपनी ही पत्नी की हत्या कर डाली और उसे तालाब में फेक दिया।
दरअसल पूरा मामला कांकेर जिले के अंतागढ़ थाने क्षेत्र का है जहां लाटापारा डाबरी अंतागढ़ में मछली पकड़ने गए युवकों को एक महिला की बॉडी दिखी।जब हड़कंप मचा तो भीड़ के साथ साथ महिला के बेटे ने भी तालाब में जाकर देखा कि उसकी मां मृत अवस्था में तालाब में पड़ी हुई है पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
मृतिका लाटापारा तालाब में डूबकर मृत अवस्था में पडी हुई थी तथा मृतिका की सौतन रजूला कोमरा से घटना के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने बताया कि मृतिका सुकारो कोमरा शराब पीने के आदि थी रोज शराब पीकर घर आती थी तब मेरे पति मुकेश कोमरा शराब पीने से मना करता था इसी बात को लेकर दोनों के बीच लडाई झगडा होता रहता था दिनांक 01.02.2024 को रात्रि में शराब पीने की बात को लेकर मुकेश कोमरा और सुकारो कोमरा के बीच झगडा हुआ था उसके बाद रात को हम सब खाना खाये और मैं अपने दोनों बच्चों और पति के साथ सो गयी। मेरी सौतन सुकारो कोमरा अपने कमरे में चली गई, जब रात में करीब 2.30 बजे बाथरूम जाने के लिए उठी तो देखी मेरा पति बिस्तर पर नहीं था उसी समय बाहर से आया तो मैंने पूछी कि कहां गये थे तब मेरा पति मुकेश कोमरा ने मुझे बताया कि मैंने सुकारो कोमरा को घर के सामने तालाब (डबरी) में ले जाकर डूबाकर मार दिया हूं किसी को इसके बारे में मत बताना नहीं तो तेरे साथ ठीक नहीं होगा मैं डर गयी थी तथा मृतिका का पति मुकेश कोमरा से पूछताछ करने पर बताया कि अपनी पहली पत्नी सुकारो कोमरा द्वारा शराब पीकर आये दिन घर में लडाई झगडा करने से परेशान रहता था दिनांक 01.02.2024 की रात्रि में शराब पीकर मेरे साथ लडाई झगडा व गाली गलौज कर रही थी उसके बाद मैं खाना खाकर अपनी दूसरी पत्नी रजूला कोमरा व दोनों बच्चों के साथ सो गया व मेरी पहली पत्नी सुकारो कोमरा अपने कमरे में जाकर गाली गलौज कर रही थी दिनांक 02.02.2024 के रात्रि करीब 02.00 बजे उठा तो गाली गलौज कर रही थी जिसे उसके कमरे में जाकर मना किया तो और भी जोर जोर से गाली देने लगी जिससे आवेश में आकर मुंह दबाकर पास के तालाब (डबरी) में ले जाकर गला को दबाया व सिर को हाथ मुक्के से मारपीट कर अधमरा किया उसके बाद तालाब के पानी में डूबोकर हत्या कर दिया हूं।
आरोपी मुकेश कुमार कोमरा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
