
दुर्ग। दुर्ग शहर के चहुंमुखी विकास को गति देने के लिए विष्णुदेव साय सरकार ने एक बड़ी सौगात दी है. महापौर अलका बाघमार की दूरदर्शी सोच और निरंतर प्रयासों के परिणामस्वरूप, दुर्ग को दो नई फोरलेन सड़कों के साथ ही एक अत्याधुनिक सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग ज़ोन मिलने जा रहा है. इसके अलावा, सिकोला नाला की वर्षों पुरानी मांग भी अब पूरी होगी. इन विकास कार्यों के लिए कुल 38.95 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है, जिससे दुर्ग विकास के नए आयाम स्थापित करेगा.

महापौर के सतत प्रयासों का परिणाम
महापौर अलका बाघमार लगातार वार्डों का दौरा कर जनता की मांगों के अनुरूप विकास कार्यों को पूरा करने के लिए प्रयासरत रही हैं. शहर की जनता को सुविधा और सहूलियत प्रदान करने के उद्देश्य से की गई इन मांगों को उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने प्राथमिकता दी. नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा नगर पालिक निगम दुर्ग को मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना, अधोसंरचना मद और सेंट्रल लाइब्रेरी योजना के तहत इन विभिन्न कार्यों के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है.
स्वीकृत कार्यों का विवरण
महापौर अलका बाघमार ने बताया कि स्वीकृत बजट के अंतर्गत निम्नलिखित प्रमुख कार्य शामिल हैं:
अधोसंरचना मद से:
साइंस कॉलेज के पास जी.ई. रोड से स्टेशन रोड तक फोरलेन निर्माण: ₹5.50 करोड़
सिकोला नाला निर्माण: ₹3.00 करोड़
नगरोत्थान मद से:
स्टेशन रोड से शहीद चौक तक 800 मीटर फोरलेन सड़क: ₹9.75 करोड़
राजेंद्र पार्क चौक से शहीद चौक होते हुए आईएमए चौक तक चौड़ीकरण एवं फोरलेन निर्माण: ₹9.27 करोड़
सेंट्रल लाइब्रेरी योजना से:
500 सीटर सेंट्रल लाइब्रेरी सह रीडिंग ज़ोन परिसर निर्माण: ₹11.42 करोड़
इस प्रकार, कुल 38.95 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है.
“विकास कार्य अधोसंरचना की नींव है” – महापौर अलका बाघमार
महापौर बाघमार ने इस स्वीकृति को केवल एक विकास कार्य नहीं, बल्कि दुर्ग की आने वाली पीढ़ियों के लिए एक मजबूत अधोसंरचना की नींव बताया. उन्होंने कहा कि शिक्षा, यातायात और नगरीय व्यवस्था के क्षेत्र में यह पहल दुर्ग को प्रदेश के अग्रणी शहरों में स्थान दिलाएगी.
मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त
महापौर अलका बाघमार ने शासन से 38 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान करने पर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव का दुर्ग की जनता और पूरे भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से हार्दिक आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि “दुर्ग अब तेजी से विकास की नई ऊंचाइयों की ओर बढ़ रहा है.” महापौर ने यह भी कहा कि यह स्वीकृति दुर्ग शहर के विकास के प्रति राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
