छत्तीसगढ़धर्म
Trending

जिस संस्कार को यूज करते वह बढ़ते जाते हैं, अच्छे संस्कारों से आत्मा की शक्ति बढ़ती है…

भिलाई:- अपने श्रेष्ठ जीवन का विजन चित्र बनाएं और उसे जीवन में अप्लाई करें। परीक्षा के समय तैयारी नहीं परीक्षा के पहले तैयारी शुरू होती है, तो हमें भी जीवन में परेशानी आने से पहले मन को बहुत बहुत शक्तिशाली बनाना है, समय ना रुका है ना रुकने वाला है बल्कि और फास्ट गति से भागने वाला है , यह बातें अंतर्राष्ट्रीय प्रेरक वक्ता तथा मोटिवेशनल स्पीकर, जीवन प्रबंध विशेषज्ञ, नारी शक्ति सम्मान से सम्मानित ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने सेक्टर 7 स्थित बीएसपी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ग्राउंड में “GOD’s पावर मेरे पास” कार्यक्रम में कही ।

आपने बताया कि सुबह का समय मन में पोजिटिव एनर्जी भरने का होता है, स्वयं के प्रति बहुत स्ट्रिक्ट रहना है, स्वयं को धोखा देना बंद कर दो|

सर्वप्रथम विधायक देवेंद्र यादव,सांसद विजय बघेल,अंजनी कुमार, ई डी वर्क्स भिलाई इस्पात संयंत्र , डॉक्टर एम के वर्मा ,वाइस चांसलर ,सी एस वी टी यू, बी के शिवानी दीदी,आशा दीदी,हेमा दीदी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया।

श्रेष्ठ परिवर्तन का एक कदम उठाते हैं तो कई गुना मदद परमात्मा GODसे मिलती है|
परमात्मा की शक्तियों पर हमारा अधिकार है।

आपने बारिश से बचने डॉम का उदाहरण देते हुआ कहा की यह तैयारी पूर्व में की गई है, न की बारिश के समय, यह स्थिती हमारे जीवन पर भी लागू होती है।
आपने सभा में उपस्थित लोगों से सवाल जवाब करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को कैसे देखना चाहते हैं तो जवाब आए
नेक दिल,आज्ञाकारी ,देश प्रेमी अच्छा बच्चा, संस्कारवान बच्चा होना चाहिए।
आपने भिलाई वालों की दृढ़ता के संस्कारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बारिश में भी आप भिलाई वालों ने इस कार्यक्रम में आकर अपने संस्कारों को प्रत्यक्ष किया है। आपने संस्कारों के बारे में बताते हुए कहा कि किसी के दुखी रहने के संस्कार, किसी के निश्चिंत रहने के, बिना बात की चिंता करने के, छोटी-छोटी बातों को जीवन भर पकड़कर रखने के संस्कारों को बताया। संस्कारी माना जो समय पर हमारे कर्मों में प्रकट हो । जब सृष्टि पर करोड़ों लोग एक संकल्प करते हैं तो वह सिद्ध हो जाता है। संस्कारों के आधार पर मन की स्थिति का शरीर का स्वास्थ्य, जीवन के रिश्ते बनते हैं। स्प्रिचुअल लॉ है की संस्कार से संसार बनता है। आपने सभी को 30 सेकंड की चेकिंग की ड्रिल करवाई। आध्यात्मिक शक्ति से अपने संस्कारों को बदलना। एक गलत बिलीफ सिस्टम हमारे जीवन जीने का तरीका बदल देता है।

कर्म के परिणाम आने पर हमें दुख या सुख की प्राप्ति होती है। हमारे अपने घर में ही दो बच्चों के संस्कार और भाग्य अलग-अलग होते हैं ।
हमें हमारे जीवन में बीती बातों को जीते जी खत्म करना है, जीवन के अंतिम समय में नहीं जाते समय मेरी स्थिति क्या होगी।
दुनिया में कहावत है अंत मती सो गति अर्थात मेरी अंत की गति ही खुशी की हो,दुख की नही।
परमात्मा की शक्ति मुझ आत्मा पर तथा मुझसे सृष्टि की हर आत्मा को मिल रही है।
आपने जीवन में दुआएं, कर्मो की गुह्य गति के बारे में भी विस्तार से बताकर योग द्वारा अनुभव कराया।

आपने रक्षाबंधन तक सभी को होमवर्क दिया की नवीनता के साथ जीवन में श्रेष्ठ परिवर्तन करेंगे |

सावन मास में शिव की वाणी शिवानी दीदी के आगमन से पूर्व ही जैसे प्रकृति ने वर्षा द्वारा समस्त भिलाई को धोकर शुद्ध कर दिया | तथा कार्यक्रम के समय भी निरंतर जल रूपी पुष्प वर्षा होती रही।

भिलाई स्थित मुख्य सेवाकेंद्र राजयोग भवन में ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी के आगमन पर छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय निदेशक का ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, आशा दीदी, प्राची दीदी तथा अश्वनी दीदी ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
जिस संस्कार को यूज करते वह बढ़ते जाते हैं, अच्छे संस्कारों से आत्मा की शक्ति बढ़ती है।
जीवन में क्षमा करने के लिए हर समय रेडी रहे।
स्वास्तिक का अर्थ बताते हुए कहा की स्व की स्थिति श्रेष्ठ हो
मुझे जीवन में किसी से कुछ नही चाहिए दुआएं देने वाले सम्मान देने वाली आत्मा बनना है मुझे।

स्वयं सिद्धा ग्रुप की डायरेक्टर सोनाली चक्कर चक्रवर्ती के मार्गदर्शन में डिवाइन ग्रुप के बच्चों द्वारा मिनी इंडिया भिलाई की अनेकता में एकता की मिसाल और खूबियों को सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रस्तुत किया गया।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मेडिकल जगत के डॉक्टर्स, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षा जगत के प्रोफ़ेसर, स्टूडेंट्स, सुरक्षा जवान सहित गणमान्य नागरिकों ने उपस्थति हो कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया|

आज से 10 दिवसीय निशुल्क राजयोग शिविर प्रातः 7 से 8, संध्या 5:30 से 6:30 ,तथा रात्रि 7 से 8 बजे तक रहेगा राजयोग भवन सेक्टर 7 में रहेगा|
प्रातः आपने ब्रह्माकुमारीज के नियमित विद्यार्थियों को भी संबोधित किया।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button