
दुर्ग – भिलाई। ट्रांसपोर्ट नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ।

इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आहिवारा विधायक श्री राजमहंत डोमनलाल कोसेवाड़ा जी एवं विशिष्ट अतिथि भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री इंद्रजीत सिंह जी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
दोनों अतिथियों के कर-कमलों द्वारा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर ट्रांसपोर्ट नगर के सभी गणमान्य ट्रांसपोर्टर्स, नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। मुख्य रूप से भिलाई ट्रक ट्रेलर ट्रांसपोर्टर्स एसोसिएशन के संरक्षक प्रभुनाथ मिश्रा, महेंद्र सिंह, सुधीर सिंह, अनिल सिंह, बलजिंदर सिंह बिल्ला, कार्यकारिणी अध्यक्ष अनिल चौधरी, महासचिव मलकित सिंह लल्लू, कोषाध्यक्ष जोगा राव, एवं अन्य सक्रिय सदस्य जैसे सुनील चौधरी, पंकज सिंह, शहनवाज कुरैशी, सोम सिंह, यश सिंह, पीताम्बर, गुरप्रीत सिंह, गुरमीत सिंह, रमन पारस, पंकज शर्मा, शिवपूजन यादव, मनोज अग्रवाल, सुनील यादव, ललित यादव, हर्ष शर्मा सहित दर्जनों लोगों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।इस कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन तथा बीजेपी के जिला महामंत्री प्रेमलाल साहू की विशेष उपस्थिति रही।कार्यक्रम में दर्जनों पौधे रोपे गए और सभी ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। यह आयोजन ट्रांसपोर्ट नगर की सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बनकर सामने आया।
