

भिलाई । भाजपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है और इसी क्रम में आज दुर्ग शहर विधानसभा का चुनाव कार्यालय आज पटेल कांप्लेक्स पद्मनाभपुर व ग्रामीण विधानसभा का कृष्णा टाकीज रोड रिसाली में दुर्ग लोकसभा संयोजक चंदूलाल साहू,सांसद विजय बघेल,जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा शहर विधायक गजेंद्र यादव दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर की उपस्थिती में खोला गया।
इस अवसर पर दोनों स्थानों पर बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।लोकसभा चुनाव की तारीख का एलान में अभी कुछ दिन बाकी है लेकिन देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा सरकार बनाने भाजपा कार्यकर्ताओ ने काफी पहले से कमर कस लिए है और एक माह पूर्व गंजपारा में लोकसभा के केंद्रीय चुनाव कार्यालय खोलने के बाद अब विधानसभा स्तर भी कार्यालय खोलकर मैदानी तैयारी मजबूत कर रही है ।
