कांग्रेस की कर्नाटक में ऐतिहासिक जीत, हनुमान चालीसा का पाठ कर मनाया जश्न


भिलाई। कर्नाटक में कांग्रेस की ऐतिहासिक जीत आज विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आ चुके है कांग्रेस पार्टी ने बहुमत से जीत हासिल कर ली है। इसके आलावा रुझानों में दोपहर से पहले ही साफ हो गया था कि कांग्रेस जीत की ओर बड़ रही है।
जीत के बाद ट्वीट पर कुछ इस तरह से कांग्रेसी नेताओं ने प्रतिक्रिया दी
https://twitter.com/INCIndia/status/1657303738791370754?t=DZ9ndcY2E6TyJe1I0bXqZg&s=19
कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक में ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है इधर भिलाई में भी छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और एआईसीसी सदस्य अरुण सिंह सिसोदिया ने अपने साथियों के साथ गोल मार्केट हनुमान मंदिर राम जानकी मंदिर में 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ कर पटाखे फोड़ कर और लड्डू बांटकर जीत का जश्न पूरे उमंग के साथ मनाया।
ऐतिहासिक जीत के खुशी में शामिल होने के लिए और हनुमान जी के पाठ को 11 बार पठन करने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहनलाल गुप्ता जी पूर्व महापौर नीता लोधी जी वरिष्ठ कांग्रेसी दुर्गेश ताम्रकार
वरिष्ठ कांग्रेसी सज्जन प्रसाद दीक्षित जी अमीर अहमद सिद्दीकी जी नईम भाई ललित पाल जेपी सोनी जी मृत्युंजय भगत जी छाया पार्षद कन्हैया चुराया पार्षद पिंकी वर्मा फारुख खान वरिष्ठ कांग्रेसी लड्डन भाई वरिष्ठ कांग्रेसी लाला भाई बढ़ानी जी मेरिक सिंह जी,कीर्ति सिंह चंपा वाले छाया पार्षद धर्मेंद्र वैष्णव जफर रामाश्रय भाई वरिष्ठ कांग्रेसी देशमुख जी, रामा विश्वकर्मा हसरत भाई चंपा बारले एवम अन्य कांग्रेसी मौजूद रहे।
