छत्तीसगढ़

दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं व्यापारी उत्तम भण्डारी जी का विशिष्ट अतिथि के रूप में भव्य स्वागत

 

दुर्ग। शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं व्यापारी उत्तम भण्डारी जी का विशिष्ट अतिथि के रूप में भव्य स्वागतराजनांदगांव उदयांचल के 55वां वार्षिकोत्सव में दुर्ग शहर के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं व्यापारी श्री उत्तमचंद जी भण्डारी का विशिष्ट अतिथि के रूप में भव्य स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पूर्व जस्टिस श्री गौतमचंद जी चौरडिया को श्रेष्ठ नागरिक के एवॉर्ड से सम्मानित किया गया। समारोह में समाजसेवी अध्यक्ष श्री महेंद्र धाड़ीवाल, विशिष्ट अतिथि श्री अशोक पगारिया जी का सम्मान किया गया एवं बारी-बारी से नागरिक अभिनन्दन एवं उदयान्चल सम्मान तथा शपथ ग्रहण भी कराया गया।

इस समारोह के विशेष रौनक रहे श्री उत्तम चंद जी भंडारी का इस तरह विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मानित होना पुरे दुर्ग शहर के सराफा व्यापारी,कपड़ा व्यापारी,थोक एवं चिल्हर तथा समस्त घड़ी लाइन एवं सभी व्यापारी के लिए गौरव की बात है ।
श्री भंडारी जी के उदबोधन जिसमे उन्होंने श्री पूजनीय महावीर जी के अनमोल वचन, मानवता वाली शब्दावली, अपने गुरुजनो को याद करना, उदयान्चल परिवार संस्था के प्रति संवेदना एवं लगाव तथा सम्मान के दौरान अपनी नन्ही परी को भी सम्मान का हिस्सा बनाना अभुतपूर्व क्षण था।
आपने जो गरीबो, मजदूरों, बेसहारो एवं अपंग लोगो का पेट भरने का बीड़ा उठाया है। एवं हिन्दू , मुस्लिम समाज को एकजुट करने की आपकी कोशिश अतुलनीय है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button