छत्तीसगढ़दुर्गबिजनेस न्यूज
Trending

नवरात्रि के पावन पर्व पर कृषि यंत्रो एवं उपयंत्रो को मिल रहा है, अच्छा प्रतिसाद

दुर्ग। नवरात्रि के पावन पर्व पर कृषि यंत्रो एवं उपयंत्रो को मिल रहा है, अच्छा प्रतिसाद। बुधवार दिनांक 10/4/24 नवरात्रि का द्वितीय दिवस जो कि माँ दुर्गा के स्वरुप ज्ञान एवं तप कि देवी ब्रम्हाचारिणी का दिवस है । जिसकी आराधना मात्र से सभी कार्यो में सफलता, सर्वत्र सिद्धि एवं विजय प्राप्त होती है ।

ऐसे पावन दिवस पर गुंडरदेही खुटेरी के कृषक ने खेती कार्य में उत्कृष्ठ ट्रैक्टर ACE DI 450 एवं धमधा गाड़ाघाट के कृषक व्यास नारायण पटेल ने भूमि को समतल एवं भूमि में ढलान पैदा करने वाले उपयंत्र की खरीददारी कर देवी ब्रम्हाचारिणी की पूजा आराधना कर यंत्रो एवं उपयंत्रो द्वारा अपने सफल जीवकोपार्जन हेतु प्रार्थना की……..

यंत्र की डिलेवरी प्रदान करते हुए कमला मोटर्स के शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता ट्रैक्टर ग्रहण करते हुए खुटेरी के कृषक दिलेश्वर साहू एवं मूलचंद चापरिया, गजेंद्र कुमार साहू इत्यादि …………

भूमि समतल करने की मशीनरी सोनालिका लेजर लैंड लेवरल की चाबी प्रदान करते हुए कमला मोटर्स के शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता उपयंत्र ग्रहण करते हुए गाड़ाघाट धमधा के कृषक व्यास नारायण पटेल लघुभ्राता सुनील पटेल एवं पुत्र भूषण पटेल एवं कमला मोटर्स के मैकेनिक किशोर निषाद पनेसर एग्रोटेक के क्षेत्राअधिकारी बलजीत सिंग….

आधुनिकता के इस युग में कृषि जगत में भी तेजी से मशीनीकरण हो रहा है पहले पंजाब, हरियाणा एवं गुजरात के कृषक ही उच्च तकनीकियों के यंत्रो एवं उपयंत्रो का इस्तेमाल करते थे, किन्तु “धान का कटोरा” कहलाने वाले छत्तीसगढ़ के स्वतंत्र राज्य निर्मित होने पर आधुनिकता से लेस यंत्रो एवं उपयंत्रो द्वारा फसलों की बोआई, कटाई एवं भूमि समतल करने के यंत्रो एवं उपयंत्रो का उपयोग कर समृद्ध भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर ”मील का पत्थर” साबित हो रही है।

 

ज्ञात हो कि सोनालिका एग्रो इंडस्ट्रीज़ विश्व में तेजी से पैर पसारकर ऊध्वगमन करती हुई एग्रीकल्चर उद्योगिकी है,जिसके स्वयं के रिसर्च एवं अनुसंधान केंद्र में निर्मित प्रत्येक यंत्रो एवं उपयंत्रो को प्राप्त करने हेतु छत्तीसगढ़ ही नहीं अपितु पुरे भारत वर्ष के कृषक लालायित रहते है ।

सोनालिका एग्रो इंडस्ट्रीज़ के स्वयं के रिसर्च एवं अनुशासन केंद्र में निर्मित लेज़र लैंड लेवरल छत्तीसगढ़ के किसान भाईयो की पहली पसंद साबित हो रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button