

बालोद। बालोद जिला के ग्राम अर्जुंदा निवासी अमित कुमार जो की कक्षा बारहवीं प्रियदर्शनी पब्लिक स्कूल अर्जुनदा का स्टूडेंट है उसने रेस वॉकिंग इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल कर गांव का नाम गर्व से ऊंचा कर दिया है।
38वी जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 10000 मिटेर , रेस वॉकिंग इवेंट में गोल्ड मैडल हासिल किया जिसका समय 43 मिनट 36 सेकंड रहा यह प्रतियोगिता दिनांक 7 से 10 नवंबर 2023 तक कोयंबटूर तमिलनाडु प्रदेश में आयोजित किया गया था
श्री अमित कुमार ने ग्रामीण क्षेत्र में रहते हुए भी श्री आर सुनील कुमार पीटीआई भिलाई विद्यालय सेक्टर 2 , के माध्यम से सन 2021 में मेरे पास आकर प्रशिक्षण सेल एथलेटिक्स अकादमी सेक्टर 4 मैदान भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रारंभ किया
वर्तमान में साईं परिसर बिलासपुर अकादमी में प्रवेश लेकर श्री जी एस भाटिया सर के पास प्रशिक्षण ले रहा है
उपरोक्त उपलब्धि हासिल करने के बाद भिलाई आकर मुझसे संपर्क करने आया था श्री अमित कुमार को सभी खिलाड़ियों ने एवं बी एस पी खेल विभाग के मुखिया श्री एस आर जाखड़ डी. जी. एम. (एस एंड सी ए) एवं बीएससी एथलेटिक क्लब के सभी सदस्य , एवं आर सुनील कुमार ने बधाई और आने वाले प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दिए ।
श्री अमित कुमार का मुख्य रूप से उपलब्धियां इस प्रकार है
1. 2022 – 33rd. वेस्ट जोन एथलेटिक चैंपियनशिप गोल्ड मेडल
2. 2022- 37th जूनिय नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप (आसाम) 6th पोजीशन
3. 2023- 10th नेशनल रेस वॉकिंग चैंपियनशिप रांची झारखंड 4th पोजीशन
4. 2023 मार्च 18th नेशनल चैंपियनशिप कर्नाटक 10000 मीटर वॉकिंग में ब्रांच मेडल टाइमिंग 44 मिनट 53 सेकंड
