

दुर्ग।कमला मोटर्स में हार्वेस्टिंग मशीन की डिलेवरी,शनिवार दिनांक 16-09-23 पंडादाह खैरागढ़ निवासी तानेश्वर वर्मा एवं बारगॉव बेमेतरा निवासी प्रदीप यादव अपने – अपने इष्ट जनो के साथ आकर अपनी -अपनी पसंद की हार्वेस्टिंग मशीन ले जाकर गौरन्वित हुए।
मुख्य अतिथि भारतीय स्टेट बैंक कृषि शाखा की क्षेत्राधिकारी पुष्पा साहू, खुशबु रानी, प्रदीप यादव को के एस 9300 सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर मशीन प्रदान की ।
एवं मुख्य अतिथि साहित्यकार रौनक जमाल साहेब, हाजी ताहिर खान, मोहम्मद असफाक, फारुख चौधरी ने तानेश्वर वर्मा को प्रीत 987 मशीन प्रदान की
इस अवसर पर डिलेवरी देते हुए कमला मोटर्स के संचालक – कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर – सत्या चंद्राकर, मैनेजर – खेमचंद गुप्ता, मुख्य मेकेनिक – संतराम निर्मलकर, किशोर निषाद, हेल्पर- रूपेंद्र निषाद, ड्राइवर – प्रकाश शर्मा | प्रदीप यादव के साथीगण , राजेश यादव, गणेश यादव, हेमनाथ यादव, अनिल यादव, शत्रुहन यादव, ललित यादव, ओमप्रकाश यादव, नागेंद्र यादव, हेमंत यादव, नारायण साहू
तानेश्वर वर्मा के साथीगण योगेश वर्मा, पीताम्बर वर्मा, मुकेश वर्मा, ओंकार वर्मा, बिहारी वर्मा, बिरन वर्मा, जागेश्वर वर्मा, खेमलाल वर्मा, केवल वर्मा, मोनू वर्मा, मामू वर्मा, करण गिल डिलेवरी लेते समय चेहरे की मीठी मुस्कान अनायास की हारागीरो का ध्यान आकर्षित कर रही थी।
