

BHARTI/ दुर्ग जिले के खुर्सीपार, वैशाली नगर और सुपेला थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग की अलग-अलग घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एक आरोपी अब भी फरार है आपको बता दे कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल है,,वही इस पूरे मामले में पुलिस ने 2 लाख 80 हजार के गहने जप्त किए हैं,, दुर्ग पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देशन पर ACCU और थाना प्रभारियों की विशेष टीम बनाकर जांच शुरू की गई।
पुलिस को सूचना मिली कि डिंपल नामक महिला चोरी के चैन को बेचने के फिराक में तभी पुलिस ने डिंपल को बुलाकर पूछताछ की तब उसने अपने साथी निर्मल के बारे में जानकारी दी निर्मल को पुलिस ने जबलपुर मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया,, निर्मल अपने साथी दीपक के साथ बाइक पर चेन स्नैचिंग किया करता था,, इस पूरे मामले में एक और महिला का नाम सामने आया जो कि अहिवारा की रहने वाली मनीष निषाद जिसके घर पर आरोपी मोटरसाइकिल और चोरी का सामान रखा करते थे। दीप सिंह उर्फ दीपक की पुलिस को अभी भी तलाश है|
