छत्तीसगढ़रायपुर

पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर : जगदलपुर के आमाबाल में जनसभा को करेंगे संबोधित

रायपुर। गुरमीत सिंह मेहरा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद यह पीएम मोदी का पहला दौरा होगा। पीएम मोदी बस्तर के छोटे आमाबाल में चुनावी जनसभा को दोपहर 12 बाई संबोधित करेंगे। इसके बाद महाराष्ट्र पहुंचेंगे, जहां चंद्रपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।

पीएम मोदी की सभा को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। SPG और छत्तीसगढ़ पुलिस के लगभग 3 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। सैकड़ों CCTV कैमरे भी लगाए गए हैं। साथ ही बीडीएस और डॉग स्क्वायड की टीमें भी तैनात की गई हैं। पीएम के दौरे को देखते हुए 3 से 4 लेयर की सुरक्षा में घेरा बनाया गया है।

छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट में प्रथम चरण में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में बीजेपी-कांग्रेस दोनों ही पार्टी के बड़े नेता जोर-जोर से चुनावी प्रचार में जुट गए हैं। दोनों ही प्रत्याशी बस्तर लोकसभा के अंतर्गत आने वाले 8 विधानसभा का धुंआधार दौरा कर रहे हैं और जगह-जगह आमसभा भी कर रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के सबसे हाई प्रोफाइल सीट कहे जाने वाले बस्तर लोकसभा सीट में बीजेपी के प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 8 अप्रैल को बस्तर पहुंच रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तर जिले के छोटे आमाबाल गांव में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए बीजेपी के साथ-साथ जिला प्रशासन और बस्तर पुलिस ने भी तैयारी कर ली हैं।

बताया जा रहा है आमाबाल गांव बस्तर संभाग के 6 विधानसभा का बॉर्डर एरिया है। इस वजह से इस सभा में पूरे 6 विधानसभा के जनता को जुटाने का प्रयास बीजेपी द्वारा किया जा रहा है। पीएम मोदी छोटे आमाबाल में करीब 1 घंटे समय बिताएंगे और यहां चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इधर प्रधानमंत्री के बस्तर दौरे को देखते हुए बस्तर पुलिस ने भी सुरक्षा के तगड़े इंतजाम करने की तैयारी में जुट गई है। बस्तर के आईजी सुंदरराज पी का कहना है कि प्रधानमंत्री के बस्तर दौरा और आमाबाल गांव में चुनावी सभा को देखते हुए कोंडागांव, दंतेवाड़ा, बस्तर और नारायणपुर जिले के बॉर्डर पर साथ ही सभा स्थल के पूरे 5 किलोमीटर के दायरे तक चप्पे चप्पे पर जवानों की तैनाती की जाएगी। इसके अलावा ड्रोन से भी पूरे इलाके में नजर रखी जाएगी। पीएम के प्रवास को देखते हुए हजारो की संख्या में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button