

दुर्ग।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती एवं सर्वार्थ सिद्धियोग दिवस पर हीरालाल बिसेसर वर्मा, ने अपने पुत्र को हार्वेस्टिंग मशीन दिलाई ………
सोमवार दिनांक 25-09-23 बोरी राजनांदगाँव के कृषक हीरालाल वर्मा एवं बिसेसर वर्मा ने अपने पुत्र तोरण वर्मा को जीवकोपार्जन हेतु कृषि कार्य में उपयुक्त अत्याधुनिक सवचलित सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर मशीन प्रीत- 987 डिलक्स मॉडल दिलवाकर गौरन्वित हुए। ऋण प्रदाता एच.डी. एफ. सी. बैंक लिमिटेड डिलेवरी प्रदान करते हुए आमदी नगर आई.टी.आई. हुडको के डायरेक्टर चार्टेज एकाउंटेंट श्री दीपंकर समझद्वार, एडमिनिस्ट्रेसन दिनेश साहू एवं कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्या चंद्राकर, शाखा प्रबंधक- खेमचंद गुप्ता, हेड मेकेनिक – संतराम निर्मलकर, किशोर निषाद, रूपेंद्र निषाद एवं देव मोटर्स के संचालक गौकरण साहू जी |
डिलेवरी लेते हुए बिसेसर वर्मा,हीरालाल वर्मा, तोरण वर्मा, हेमंत वर्मा, रविंद्र वर्मा, मनोज चंदेल, केवल वर्मा, चन्दन वर्मा, अमित वर्मा, ओंकार वर्मा, थनेश्वर वर्मा, हेमंत वर्मा, योगेश वर्मा, राधेलाल वर्मा इत्यादि इष्ट मित्र एवं साथी गण …………
