

दुर्ग। राजपूत क्षत्रिय महासभा दुर्ग द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन आज किया गया।
दुर्ग स्थित मानस भवन में आज राजपूत क्षत्रिय महासभा दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा आदर्श सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया,,, जिसमें लगभग पांच जोड़ो का विवाह संपन्न आज सम्पन्न हुआ,, समाज के वरिष्ठ जनों के साथ-साथ इस आयोजन में विवाह में वर वधू पक्ष के परिवार भी उपस्थित हुए।
राजपूत समाज के सचिव दिनेश सिंह राजपूत जी ने बताया कि पिछले कई वर्षों से समाज के द्वारा इस तरह से सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया जा रहा है आगामी दिनों में हम और अधिक जोड़ो का विवाह भी करवायेंगे,,,, इस तरह के सामूहिक विवाह का उद्देश्य समाज में खर्चिलि शादीयो पर रोक लगाना है और समाज के एक सिख देना है कि किस तरह से कम खर्चे में शादी संपन्न हो सकती है,, आगे उन्होंने बताया कि समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा विवाह में उपस्थित वर वधु को विवाह संपन्न के पश्चात उपहार भी दिया जाना है,, साथ ही हम सब समाज के लोग वर वधु को सुखी संपन्न जीवन का आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
