छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

बाल दिवस के उपलक्ष में चाचा ने भतीजे को हारवेस्टिंग मशीन की खरीदारी करवाई

दुर्ग। बाल दिवस के उपलक्ष में चाचा ने भतीजे को हारवेस्टिंग मशीन की खरीदारी करवाई……..

गुरुवार दिनांक 14 11.24 ढाबा अंजोरा के कृषक देवनारायण देशलहरे ने देवी लक्ष्मी की पूजा आराधना कर अपने इष्ट देवी देवताओं को याद कर खेती कार्य में उत्कृष्ट बहुफसली सेल्फ प्रपोल्ड फोर व्हील ड्राइव हार्वेस्टिंग मशीन के.एस.-9300 दूसरी बार दिलवा कर स्वयं ही नहीं अपितु पूरे परिवार एवं बचपन के साथी घासीराम देशमुख के भी होठो पर बाल दिवस की मीठी मुस्कान बिखेर दी l

हमारा देश कृषि प्रधान देश है तकनीकी एवं कृषि औद्योगिकी में गगनचुंबी इमारत की तरह अंतिम पड़ाव में है आज हमारा देश एक अत्याधुनिक मॉडल देश के रूप में परिलक्षित हो रहा है यूं तो हमारे देश अनेकों औद्योगिकी कृषि जगत में कार्य करती है लेकिन जो विश्वास के.एस. ग्रुप आफ कंपनीज ने देश के कृषकों के दिलोंजिगर में बनाया है वह बात अन्य किसी औद्योगिकी में देखने को नहीं मिलती l

यही कारण है की ढाबा अंजोरा के कृषक रूपेश देश लहरे ने एक वर्ष के भीतर ही दूसरी कंबाइन मशीन के एस एग्रीकल्चर की लेने हेतु पुनः कतारबद्ध खड़े रहे आज अपने सपनों को साकार होते देखा आंखों में खुशी के आंसू रोक नहीं पाए के एस एग्रीकल्चर की कंबाइन मशीन जब कमला मोटर्स डीलरशिप से निकलकर गंतव्य की ओर जा रही थी तो जन मानस का ध्यान कुछ पल के लिए अपनी ओर आकर्षित करने में नहीं चूकतीl

यंत्र की चाबी प्रदान करते हुए समाज सेवी तेरापंथ धर्म संघ की धर्मनिष्ट श्राविका मंजू बरमेचा जैन कमला मोटर्स के सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण चंद्राकर आगंतुक शंखनादिनी नंदिता सामंत बरमेचा एलीवेटर के निरीक्षक अजय चौधरी पुजारी खेमचंद गुप्ता एवं के. एस. एग्रीकल्चर के राष्ट्र प्रमुख सुखदेव सिंह क्षेत्रीय फोरमैन दिलशाद खान सहायक फोरमैन सोहेल खान l

मशीन की चाबी ग्रहण करते हुए संतोष देशलहरे देवनारायण देशलहरे रूपेश कुमार देशलहरे घासीराम देशमुख हिमाचल देशलहरे हरि जोशी संयम देश लहरे एवं ढाबा अंजोरा के कृषक गण……

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button