छत्तीसगढ़राजनीतिरायपुर

राहुल गांधी ने बस्तर में विशाल आम सभा को किया संबोधित : कहा-लोकसभा चुनाव दो विचारधारा की लड़ाई है…

रायपुर। गुरमीत सिंह मेहरा। पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुये कहा कि आपके सामने चुनाव है दो विचारधारा की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस पार्टी इंडिया एलांयस लोकतंत्र संविधान को बचाने के लिये लड़ रहे है। दूसरी तरफ नरेंद्र मोदी, अडानी, आरएसएस, संविधान पर लोकतंत्र पर आक्रमण कर रहे है। संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे है। मोदी जी ने आदिवासी शब्द को बदलने की कोशिश की है। हम आपको आदिवासी कहते है, बीजेपी के लोग आपको वनवासी कहते है। वनवासी में और आदिवासी में आसमान का फर्क है।आदिवासी का मतलब वो वर्ग जो इस जमीन का जल, जंगल, जमीन का पहला और असली मालिक है।

जब हिंदुस्तान में जब कोई और नहीं था तब यहां आदिवासी लोग रहते थे। जो लोग आपको आदिवासी कहते है वो लोग इस बात को मानते है कि हिंदुस्तान के जल, जंगल और जमीन पर आपका पहला हक बनता है। जो आदिवासी कहते है वो आपके धर्म आपकी भाषाओं आपके जीने का तरीका आपका इतिहास का आदर करते है उसकी रक्षा करते है। दूसरी तरफ जो आपको वनवासी कहते है वो आपको हिन्दुस्तान के हकदार नहीं मानते। उनका कहना है आप जंगल के आदिवासी हो जहां जंगल है वहां आप हो। आपको जंगल में रहना चाहिए आपको अधिकार नहीं मिलने चाहिये आपको जल, जंगल, जमीन पर अधिकार नहीं है।

हम आपके लिये पेसा कानून लाये, ट्राइबल बिल लाये, मनरेगा बिल लाये, जमीन अधिग्रहण बिल लाये आपके जो हक है जो आपकी जमीन है वो हम आपको वापस देते है। आरएसएस और भाजपा के लोग धर्म पर, आपके विचारधारा पर, आपके आशाओं पर, आपके धर्म पर, आपके भाषाओं पर, आपके इतिहास पर आक्रमण करते है। हिंदुस्तान में जंगल कम होता जा रहा है। बीजेपी के लोग अडानी जी जैसे अरबपतियों को जंगल की जमीन दिये जा रहे है। एक दिन ऐसा आयेगा हिंदुस्तान में जंगल नहीं होगा। भाजपा और आरएसएस के लोग आपसे कहेंगे आप वनवासी हो, अब तो वन नहीं है, जंगल नहीं है आप तो कहीं के नहीं हो ये सोच है उनकी। ये चाहते है कि आपके बच्चे कॉलेज, यूनिर्वसिटी में न जाये। ये चाहते है कि आपके बच्चे हिन्दुस्तान की बड़ी-बड़ी कंपनियों में काम न करें। हम चाहते है हिन्दुस्तान में आपको भागीदारी मिले। आपके बच्चों को कॉलेज, यूनिवर्सिटी में शिक्षा मिले।

नरेंद्र मोदी हर भाषण में अलग-अलग चीजें कहते है। कभी समुद्र के नीचे घुस जाते है। कभी कहते है थाली बजाओं, ऑक्सीजन नहीं है। अस्पताल के सामने लाशों का ढेर पड़ा है। प्रधानमंत्री कहते है थाली बजाओ। थाली से काम नहीं हुआ तो मोबाईल फोन की लाईट जलाओ।

हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापसी लौटे, दिल्ली, पंजाब, महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ वापस आये। दिल्ली की सरकार ने किसी की मदद नहीं की। पूरा का पूरा फायदा अडानी, अंबानी को देते है। हिन्दूस्तान में 22 लोग है जिनके पास इतना धन है जितना 70 करोड़ हिन्दुस्तानी लोगों के पास है।

नरेंद्र मोदी 24 घंटा 22-25 लोगों की मदद करते है। हिन्दुस्तान में सबसे बड़े मुद्दे है बेरोजगारी, महंगाई, भागीदारी। मोदी जी को कभी हवाई जहाज में उड़ते हुये, कभी समुद्र के नीचे जाते हुये, कभी मंदिर में पूजा करते हुये दिखेंगे। राष्ट्रपति आदिवासी है आप राम मंदिर के उद्घाटन में नहीं जा सकते है। राष्ट्रपति को मना किया क्योंकि वो आदिवासी है।

हम पांच काम करने जा रहे है- सबसे पहला काम बेरोजगारी 30 लाख सरकारी वेकेंसी है हमारी सरकार बनते ही हम भर्तियां करेंगे। दूसरी बात हिन्दुस्तान में जो भी शिक्षित युवा है उन सब को अप्रेंटिसशिप का अधिकार दिया जायेगा। हिन्दुस्तान की सब बेरोजगार सरकार ये अधिकार देगी युवाओं को 1 साल के लिये सरकारी पब्लिक सेक्टर यूनिट में, सरकारी ऑफिस में 1 साल की नौकरी मिलेगी, उसमें उनकी ट्रेनिंग होगी, और एक साल के लिये सीधा बैंक अकाउंट में 1 लाख रू. दिया जायेगा। अच्छा काम किया तो उन्हें संस्थाओं में पक्की नौकरी मिलेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है सरकारी ऑफिस में, सरकारी कंपनियों में, पब्लिक सेक्टर में ठेकेदारी प्रथा को खत्म करेंगे।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button