

भिलाई सुपेला स्थित राम जानकी मंदिर में सनातन धर्म परिषद न्यास समिति द्वारा सनातन धर्म सम्मान समारोह व होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया ,,, आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सनातन धर्म से जुड़े सामान्य जनों का सम्मान किया गया,,, साथ ही फूलों की होली का आयोजन भी किया गया था जिसमें ढोल नगाड़ों के धुन पर लोगों ने रंग गुलाल और फूलों से होली मनाई,,,
आयोजन के संबंध में आयोजन करता पंडित अरुण मिश्रा जी ने बताया कि या आयोजन प्रदेश स्तरीय किया गया है जिसमें प्रदेश के समस्त सनातनीय कार्यकर्ताओं एवं माताओं ने हिस्सा लिया,, आयोजन का यह पांचवा वर्ष है जिसमें आज लगभग 50 लोगों का सम्मान किया गया,, इस तरह के आयोजन से सनातन धर्म को बढ़ावा मिलता है,, और सभी हिंदू सनातनियों में एकता आती है।
