छत्तीसगढ़
Trending

दर्दनाक हादसा: शिवनाथ नदी में गिरी पिकअप दो बच्चियों सहित 4 लोगों की मौत

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में हुआ बड़ा हादसा शिवनाथ नदी में कार गिरने से चार लोगों की हुई मौत हो गई है इन चार लोगों में दो बच्चियों भी शामिल है  जानकारी के अनुसार अंजोरा से दुर्ग लौट रही बोलेरो पिकअप वाहन नदी में गिर गई । जिसमे चार से पांच लोग सवार थे जिसमें एक पुरुष, एक महिला तथा दो बच्चे शामिल हैं। बता दें की नदी में डूबने से इन सभी की मौत हो गई है। SDRF की टीम ने नदी में डूबी पिकअप वाहन को बाहर निकाल लिया है जिसमें चार बॉडी फांसी हुई थी बताया जा रहा है कि बच्चे की बॉडी अभी भी लापता है  बताय गया है कि ये लोग राजनांदगांव से दुर्ग जिले की ओर आ रहे थे।

घटना की जानकारी मिलते ही स्‍थानीय पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची थी। SDRF की टीम रात से नदी में डूबी पिकअप वाहन की तलाश में जुटी हुई थी। दूसरे दिन बुधवार की सुबह घंटों मशक्‍कत के बाद SDRF ने क्रेन की मदद से गाड़ी को नदी से बाहर निकाला गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाड़ी क्रमांक CG 07 CN 0860 बोलेरो पिकअप में दिनाँक 05/09/23 मंगलवार रात्रि करीब 12.30 बजे KGN ढाबा राजनांदगांव से खाना खाकर वापस बोरसी आ रहे थे इसी बीच शिवनाथ नदी में बड़े ब्रिज के बजाय छोटे ब्रिज से नदी पार कर ही रहे थे कि गाड़ी नदी में गिर गई और सभी चार लोग जो इसमे सवार थे डूब गये

आज सुबह से SDRF की टीम एवं पुलिस ने गाड़ी और सभी बॉडी को 10 बजे प्रातः निकाल लिया गया है

ललित कुमार साहू मृतक पिता हरिचंद साहू निवासी बोरसी दुर्ग का बताया जा रहा। और एक अज्ञात महिला दो बच्चियां भी मिली।

(मृतक ललित साहू मुल निवासी सकरौद गुंडरदेही )

मृतक अज्ञात महिला और बच्चो की पहचान तामेश्वरी देशमुख पति गिरीश देशमुख उम्र 33 वर्ष,

बच्चियों की पहचान

कुमारी यश लक्ष्मी उम्र 13 साल

कुमारी कुमुद उम्र 07 साल

कुमारी गरिमा उम्र 11 साल( missing)

निवासी सकरौद गुंडरदेही के रूप में की गई।

इनमे से एक बच्ची गरिमा अभी भी लापता बताई जा रही है । SDRF टीम के अनुसार गाड़ी में चार बॉडी फंसे हुए थे जिसमें एक महिला एक पुरुष  और दो बचे थे टीम के द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि शायद गरिमा की बॉडी पानी के बहाव में बह गई होगी।

मृतक ललित के पिता ने महिला और बच्चों की पहचान की है और कहा है कि यह ललित के बीवी और बच्चे नहीं है और इन्हे वो नही जानते।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button