छत्तीसगढ़
Trending

बघेल v/s बघेल बीजेपी का बड़ा दांव कका भतीजा होंगे आमने-सामने

दुर्ग। लोकसभा सांसद विजय बघेल और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोनों कका भतीजा आमने-सामने की टक्कर में हो सकते हैं क्योंकि बीजेपी ने बड़ा दांव खेला है और सांसद विजय बघेल को पाटन से मैदान में उतारा है बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है जिसमें कई नए उम्मीदवार भी है कई अनुभवी भी है। अगर भूपेश बघेल पाटन से चुनाव लड़ते हैं तो चाचा भतीजा के बीच यहां पर कड़ा मुकाबला है। राजनीतिक गलियारों में चर्चा यह भी चल रही है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पाटन विधानसभा सीट को छोड़कर या साथ ही साथ अन्य विधानसभा सीट  से भी मैदान में उतर सकते हैं।

सांसद विजय बघेल ने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा चन्द्राकर को करीब 3 लाख 90 हजार वोटों से पीछे छोड़ा था। छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय बीजेपी नेता है।

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी की तरफ से जारी उम्मीदवारों की प्रथम सूची में 5 महिलाओं को टिकट दिए गए हैं. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को टक्कर देने भाजपा ने सांसद विजय बघेल को मैदान में उतारा है. छत्तीसगढ़ में इस साल अंतिम के दो महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले है. पार्टी ने छत्तीसगढ़ की कोरबा विधानसभा सीट से लखनलाल देवांगन और पाटन से सांसद विजय बघेल को उम्मीदवार बनाया है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल विधानसभा में पाटन सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं.

2008 के विधानसभा चुनाव में विजय बघेल ने भूपेश बघेल को शिकस्त भी दी थी. विजय बघेल और भूपेश बघेल रिश्ते में चाचा-भतीजा लगते हैं. विजय बघेल पहली बार 2008 में ही विधानसभा के लिए चुने गए थे. उन्होंने पाटन निर्वाचन क्षेत्र से भूपेश बघेल (कांग्रेस) को करीब 7200 मतों से हराया था. हालांकि, विजय बघेल इस वक्त दुर्ग सीट से सांसद हैं. उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रतिमा चन्द्राकर को करीब 3 लाख 90 हजार वोटों से पराजित किया था.

दुर्ग से सांसद विजय बघेल अब पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. हालांकि इसके लिए उन्हें सांसदी से इस्तीफा देने की जरूरत नहीं है. वे सांसद रहते हुए भी विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं. और अगर चुनाव में  वे जीत हासिल करने में सफल रहेंगे तो फिर उन्हें कानून के हिसाब से एक पद छोड़ना होगा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button