छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

करीब 65 लाख के चोरी का खुलासा, खरीदार सहित 10 गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र के चोरी के 13 मामलों का खुलासा हुआ है । शातिर चोर सकलैन, सयान, फरहान, विशाल सिंह उर्फ मर्चा, आकाश उर्फ गोल्डी पूर्व में भी नकब जनी के मामलों में पकड़े गये हैं।

शातिर चोर के 2 गिरोहों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता। ये लोग रेसिंग बाईक में सवार होकर शहर में घूम-घूम कर देते थे नकब जनी की घटना को अंजाम दिया करते थे। आरोपियों के कब्जे से कुल 64 लाख, पचहत्तर हजार की सामग्री बरामद की गई है। कुल 13 मामलो में 7 आरोपियों सहित 3 खरीददार आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है। accu एवं थाना जामुल, पुरानी भिलाई, सुपेला, मोहन नगर थाना की संयुक्त कार्यवाही से आरोपी पुलिस के गिरफ्त में हैं।

 

जिले में लगातार नक्त्वजनी की घटनायें घटित हो रही थी जिसे अन्यंत ही गंभीरता से लेते हुए दुर्ग एसपी रामगोपाल गर्ग द्वारा चोरी के मामलों में त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपियों की शीघ्र पतासाजी एवं माल बरामदगी हेतु निर्देश थे । जिसके परिपालन में टीम द्वारा पटना स्थल का सूक्ष्मता से निरीक्षण कर घटना स्थल एवं उसके आस-पास के आवागमन के मार्गों में लगे सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया जिससे कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के फूटेज प्राप्त हुए, फूटेज के आधार पर जेल से रिहा हुये पूर्व के आदतन चोरी के संदिग्धों से पूछताछ कर एवं होटल लॉज, ढाबा में संदिग्धों के फूटेज दिखाकर आरोपियों के पतासाजी के प्रयास किये जा रहे थे इसी तरह चोरी के कुछ जगहो पर पल्सर NS मोटर सायकल में सवार कुछ संदिग्ध सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दिये थे जिससे पता चला कि रूंगटा कॉलेज कुरूद के पास कुछ लड़के पल्सर NS मोटर सायकल में आये हुये है जो कि डिजिटल कैमेरा बेचने के लिये किसी से बातचीत कर रहे है कि सूचना पर टीम द्वारा गेराबंदी कर रूंगटा कॉलेज के पास सकलेन खान , सयान, फरहान खान नाम के लड़को को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर अपने अलग-अलग साथियों के साथ मिलकर कैलाश नगर, हाऊसिंग बोर्ड, लक्ष्मी विहार जामुल, पंचशील नगर, वसुंधरा नगर पुरानी भिलाई, त्रिवेणीनगर स्मृतिनगर व हरिनगर मोहन नगर क्षेत्र में चोरी की घटनाओ को अंजाम देना स्वीकार किये। सोने चांदी के जेवरातों को तकियापारा निवासी शेख निसाद अली के माध्यम से जेवरात को काजल मण्डल निवासी आदित्य नगर दुर्ग को बेचना बताये। आरोपियों के निशानदेही पर आरोपी सोने-चांदी के जेवरात आदि बरामद किया गया। आरोपियों के कब्जे से डॉलर, डीएसएलआर कैमेरा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पल्सर एनएस बरामद कर जप्त किया गया। इसी तरह विशेष सूत्रों से पता चला कि शातिर चोर विशाल सिंह उर्फ मर्चा निवासी कैम्प 1 छावनी अपने साथी के साथ दुर्ग रेलवे स्टेशन के आस-पास रह रहा है, लोगो से घड़ी कैमेरा वगैरह बेचने की बातचीत कर रहा है जिसे घेराबंदी कर रेलवे स्टेशन दुर्ग के पास उसके साथी आकाश उर्फ गोल्डी के साथ पकड़ा गया, पूछताछ में इन्होंने मिलकर मोहन नगर के हरिनगर, सिंथिया नगर व साकेत कालोनी तथा छावनी क्षेत्र दुर्गापारा में चोरी की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया, चोरी का सामान जोन 1 खुर्सीपार निवासी महिला रीता चौधरी के पास बेचना स्वीकार किया जिससे आरोपियों के निशानदेही पर चोरी गई मशरूका सोने-चांदी के जेवरात एलईडी टी.वी., मोटर पम्प, डिजिटल वॉच, डिजिटल कैमेरा, लैपटाप एवं अन्य सामान बरामद कर जप्त किया गया।

आरोपियों के नाम इस प्रकार है

  • सकलेन खान पिता सादिक खान उम्र 25 वर्ष सा. अय्यैपा नगर सुपेला भिलाई ।
  • मोह.शयान रिजवी उर्फ अरहान पिता तैय्यब अली उम्र 21 वर्ष सा. गौसपेल चर्च के पीछे फरीद नगर सुपेला ।
  • फरहान खान पिता शहजाद खान उम्र 25 वर्ष सा. लाल मैदान के पास फरीद नगर, सुपेला
  • तौकीर हमजा उर्फ ताहा पिता मोह. जकीर इमाम उम्र 21 वर्ष सा. बड़े मैदान के पास फरीद नगर सुपेला भिलाई ।
  • विशाल सिंह उर्फ मर्चा पिता बुद्धीराज सिंह उम्र 31 वर्ष सा. मिलन चौक केम्प 01 छावनी भिलाई ।
  • आकाश यादव उर्फ गोल्डी पिता रवीकांत यादव उम्र 23 वर्ष सा.हनुमान नगर दुर्ग।
  • आलोक साव पिता बलदेव साव उम्र 20 वर्ष पुराना मछली मार्केट केम्प 02 छावनी भिलाई।

इन्होंने खरीदा चोरी का सामान

  • काजल मण्डल पिता संतोष कुमार मण्डल उम्र 51 वर्ष सा. आदित्य नगर दुर्ग ।
  • शेख नौसाद अली पिता लतिफ अली उम्र 36 वर्ष सा.गुजराती धर्मशाला के पास तकियापारा दुर्ग।
  •  रीता चौधरी पिता संजय चौधरी उम्र 35 उम्र जोन 1 देना बैंक के पीछे थाना छावनी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button