छत्तीसगढ़
Trending

कांग्रेस से नाराज तुलसी साहू ने थामा बीजेपी का दामन…

भिलाई। भिलाई शहर जिला कांग्रेस कमेटी की प्रथम पूर्व अध्यक्ष अधिवक्ता तुलसी साहू दुर्ग जिले के वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में जिन नाम की चर्चा टिकट के लिए कांग्रेस से की जा रही थी उनमें एक नाम तुलसी साहू का भी था।

इसके बाद जब कांग्रेस पार्टी ने अपना पत्ता खोला तो कांग्रेस से वैशाली नगर सीट पर मुकेश चंद्राकर को प्रत्याशी बनाया गया।

 

PM NARENDRA MODI IN DURG

 

कहीं ना कहीं इन बातों से नाराज हो गई और उन्हें कांग्रेस का यह निर्णय असम्माननीय लगा और उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया तुलसी साहू ने कांग्रेस का दामन छोड़ अब बीजेपी का साथ पकड़ लिया है और वैशाली नगर सीट से रितेश सेन के साथ उन्हें समर्थन करती हुई नजर आ रही है यही नहीं दुर्ग जिले में आज देश के प्रधानमंत्री का दौर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्ग जिले के रवि शंकर स्टेडियम में जनता को संबोधित करने पहुंचे हुए थे जहां तुलसी साहू भी नजर आई उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो डाली और लिखा कि

” स्वागत वंदन अभिनंदन ”
आज हमारे देश के जन जन के नेता प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी का दुर्ग आगमन पर भाजपा प्रवेश कर चुनावी सभा में शामिल हुई ।
समस्त वरिष्ठ का नेताओं का हार्दिक धन्यवाद।।

ने शुक्रवार की संध्या को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है, और शुक्रवार की रात्रि ही भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर भिलाई विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी प्रेम प्रकाश पांडेय, अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया, प्रवीण सिंह बुच्ची उपस्थित थे। वहीं पूर्व जिला कांगे्रस अध्यक्ष श्रीमती तुलसी साहू ने 4 नवंबर को दुर्ग में आयोजित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में भी शामिल हुई। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ श्रीमती तुलसी साहू भी मंच पर उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button