

बिलासपुर। IPS संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा बिलासपुर के मतगणना स्थल के तीन स्तरीय सुरक्षा का लगातार निरीक्षण।
• इनर लेयर (भीतरी) जहां मत पेटियां बंद है।
• मध्य लेयर, मतगणना बिल्डिंग में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) की एक कंपनी लगी है जिसके इंचार्ज असिस्टेंट कमांडेंट प्रद्युत मल्लिक है।
• सभी छह स्ट्रांग रूम को डबल लॉक कर सील किया गया हैं, वो सीसीटीवी से और सुरक्षा मोर्चा से कवर किया गया है।
• बाहरी लेयर छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स (सीएएफ) के जवान लगे है।
• आउटर क्षेत्र की सुरक्षा की पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी थाना प्रभारी कोनी पौरुष पुर्रे और स्टाफ को दिया गया है।
