

दुर्ग।अल्पसंख्यक मोर्चा भारतीय जनता पार्टी जिला दुर्ग द्वारा आज एक कार्यक्रम जश्ने ईद मिलादुन्नबी के जुलूस का स्वागत कार्यक्रम रंगोली बैंगल्स के सामने इंदिरा मार्केट में रखा गया है तमाम भाजपा परिवार एवं भाजपा परिवार प्रमुख रूप से इस कार्यक्रम के आयोजक फारुख चौधरी जी मंडल अध्यक्ष रहे
महामंत्री ललित चंद्राकार
महामंत्री सुरेन्द्र कौशिक
साजन जोसेफ
महेश जैन
विजय ताम्रकार,आसिफ अली
शरद चंद्र अग्रवाल
हाजी ताहिर
शकील चौधरी
मोहम्मद अशफाक
जमीर चौधरी जी
चण्डी शीतला मण्डल के समस्त कार्यकारीड़ी उपस्थित रहे मुस्लिम समाज के प्रमुख लोगो का फूल मालाओं से स्वागत किया गया
