

गुरमीत सिंह मेहरा की रिपोर्ट :-
भिलाई। भिलाई के जामुल थाना अंतर्गत शंकर नगर छावनी स्थित संतोष फर्नीचर, लाइट इंडस्ट्रीज एरिया में एक लकड़ी के फैक्ट्री में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण फिलहाल अज्ञात है। फैक्ट्री मालिक ने बताया कि 40 से 50 लाख रुपए का फर्नीचर जलकर खाक हो गया। वही आग को बुझाने के लिए चार से पांच दमकल की गाड़ियां मौके पर जुटी रही।
फिलहाल आग इतनी भीषण थी कि अभी भी फैक्ट्री के अंदर आग बुझाने का कार्य दमकल विभाग के द्वारा किया जा रहा है। दमकल विभाग की बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू कर लिया गया है। आग लगने की सूचना पर जामुल थाना सहित आसपास की फोर्स भी घटना स्थल पर पहुंच गई। देर रात आग जैसे ही लगी मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। मोहल्ले के ही लोगों ने दमकल विभाग व फैक्ट्री के मालिक को सूचना दी।
