छत्तीसगढ़व्यापार
Trending

किसानों की पहली पसंद कंबाइन हार्वेस्टर मशीन का वितरण

Business news Durg: कंबाइन हार्वेस्टर मशीन का वितरण किया गया किसानों के लिए पहली पसंद बन चुकी है कमला मोटर्स के सभी तकनीकी मशीन और हार्वेस्टर सिर्फ पसंद ही नहीं बल्कि विश्वास के लिए भी कमला मोटर्स के हार्वेस्टर किसानों की पहली पसंद है शुक्रवार दिनाँक 1 सितम्बर 2023, शुक्रवार का दिन माता लक्ष्मी को समर्पित होता है इस दिन विधि-विधान से माता लक्ष्मी जी की पूजा-अर्चना की जाती है ऐसे शुभ अवसर पर सांकरी नरदहा रायपुर के कृषक नारन्तक पाल अपने पिता रामशंकर पाल के साथ पुरे भारतवर्ष में सबसे अधिक बिकने वाले सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर प्रीत 987 डिलक्स मॉडल लेने का निर्णय लेकर गौरन्वित हुए |

इस अवसर पर मशीन की डिलेवरी प्रदान करते हुए उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक छत्तीशगढ़ एवं मध्य प्रदेश के रीजनल हेड अरुण शर्मा, ब्रांच मैनेजर अनिल कुमार, सेल्स एक्सक्यूटिव लोकेश कुमार शर्मा शिव शक्ति एसोसिएट के संचालक विवेक ठाकुर, कमला मोटर्स के सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण चंद्राकर, हेड मेकेनिक संतराम निर्मलकर, मेकेनिक किशोर निषाद शाखा प्रबंधक खेमचंद गुप्ता
डिलेवरी लेते हुए नारन्तक पाल( पाल कृषि फार्म हसदा), नंदकिशोर पाल, दिलीप वर्मा,रमेश पाल, भुनेश्वर पाल, योगराज पाल, गोलु साहू, जयप्रकाश यादव, दीपक निषाद …….

प्रीत एग्रो इंडस्ट्रीज नाभा पंजाब फसल कटाई हेतु यंत्रो एवं उपयंत्रो के निर्माण में कृषि प्रधान भारत देश में सदियों से अग्रणी होकर विभिन्न प्रकार के सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टरो का निर्माण कर कृषि कार्य में आधुनिकता लाने एवं केंद्र पोषित, राज्य पोषित योजनाओ का लाभ कृषको को दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है।

 

चुनाव व त्योहारी मौहोल के मद्देनजर 62 निगरानीशुदा बदमाशो की हुई हाजरी

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button