व्यापार
कमला मोटर्स में विशेष दिन कंबाइन मशीन की डिलेवरी


दुर्ग। कमला मोटर्स में कंबाइन मशीन की डिलेवरी …..
शुक्रवार दिनांक 9-06-2023 जो की माँ संतोषी का दिन माना जाता है।
ऐसे शुभ दिवस के अवसर पर बिरेझर धुमका राजनांदगाव के कृषक सदन साहू ने अपने सुपुत्र टिकेश्वर को जीवनोपार्जन हेतु खेती कार्य में निपूर्ण के.एस. ग्रुप की सेल्फ प्रपोल्ड कंबाइन हार्वेस्टर मशीन K.S.9300 दिलवाकर गौरान्वित हुए
डिलेवरी देते हुए शहर के प्रतिष्ठित तालपत्री विक्रेता राजेंद्र बाकलीवाल जी, सागर स्पेयर पार्ट्स के संचालक हरीश साहू जी, हरीश ट्रेडर्स के संचालक हरीश साहू एवं कमला मोटर्स के संचालक कैलाश बरमेचा, सेल्स प्रमोटर सत्य श्री लक्ष्मी नारायण इत्यादि……
डिलेवरी लेते हुये बिरेझर के कृषक सदन साहू लोकेश साहू टिकेश्वर साहू इत्यादि साथीगण |
