छत्तीसगढ़
लोकसभा सांसद विजय बघेल को बीजेपी संगठन ने सौंपी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी


रायपुर । आगामी विधानसभा चुनाव की पूर्व लोकसभा सांसद विजय बघेल को भाजपा संगठन में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है चुनाव के पूर्व संगठन में विजय बघेल की जिम्मेदारियां बढ गई है।
छत्तीसगढ़ प्रदेश बीजेपी ने विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है इसी परिपेक्ष में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की सहमति से महामंत्री संगठन केदार कश्यप ने दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल को 31 सदस्यी घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया है छत्तीसगढ़ में चुनाव नजदीक है। ऐसे में हर राजनितिक पार्टियां अपनी तरफ से तैयारियों में जुट चुकी है।
भाजपा ने चुनाव प्रभारी के ऐलान के बाद घोषणा पत्र समिति की भी घोषणा कर दी है। दुर्ग सांसद विजय बघेल को घोषणा पत्र समिति का संयोजक बनाया गया है, वहीं रामविचार नेताम, अमर अग्रवाल, शिवरतन शर्मा, सह संयोजक बनाये गये हैं
