गुरुदेव शांतिनिकेतन ऑडियो विजुअल प्रोग्राम का आयोजन कला मंदिर सिविक सेंटर मे 14 मई को


भिलाई। गीत वितान कला केंद्र भिलाई स्कूल ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट की ओर से गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर जयंती के उपलक्ष में गुरुदेव शांतिनिकेतन ऑडियो विजुअल प्रोग्राम का आयोजन कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई में 14 मई 2023 रविवार संध्या 6:30 बजे किया जा रहा है |
इस आयोजन में गुरुदेव द्वारा स्थापित शांतिनिकेतन विश्व भारती यूनिवर्सिटी के पूरे प्रशिक्षण पद्धति को हम स्क्रिप्ट विजुअल के माध्यम से भिलाई छत्तीसगढ़ के लोगों के सामने प्रस्तुत करेंगे ,साथ ही 100 कंठ में गायक गायिका रविंद्र संगीत की प्रस्तुति देंगे |
इस कार्यक्रम में विशेष आकर्षण शान्तिनिकेतन विश्व भारती बोलपुर से आमंत्रित रविंद्र संगीत गायिका श्रीमती दात्री दास महापात्रा जी जो रबींद्र संगीत की प्रस्तुति आप सभी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे इस आयोजन में आप जरूर उपस्थित रहे और इस आयोजन को सफल बनाएं और शांति निकेतन के बारे में आप सभी अवगत हो वहां के विभिन्न गतिविधियों को हम आप सभी के बीच लेकर आ रहे हैं ।
