छत्तीसगढ़
Trending

दुर्ग पुलिस ने रातों रात 268 वारंटियों को पकड़ा, 25 टीमें लगातार करती रही गस्त

दुर्ग। लंबे समय से फरार चल रहे वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान दुर्ग पुलिस द्वारा चलाया गया जिसमें 268 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा के निर्देशन में थाना प्रभारी और राजपत्रित अधिकारियों को मिलाकर 25 टीम तैयार की गई। जिन्होंने रातों-रात 268 वारंटियों की गिरफ्तारी की। जिसमें सुपेला थाना की टीम ने 45 से अधिक वारंटी गिरफ्तार किए।

कि उनके द्वारा सभी अधिकारियों को फरार वारंटियों को गिरफ्तार करने निर्देश दिए गए थे। उन्होंने 25 अलग-अलग टीमों का गठन कराया था। इन टीमों ने 5 अगस्त की रात गश्त शुरू की। साथ ही साथ समस्त थाना एवम चौकी प्रभारी के द्वारा रात 9 बजे से अभियान चलाया गया। इसमें कुल 268 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया।

18 घंटे लगातार देर रात चल रहे इस अभियान में कई नामचीन बारों में पुलिस ने सघन चेकिंग की। वहां से कई वारंटी पकड़े गए। इससे पूरे शहर में हड़कंप मच गया। दुर्ग पुलिस ने भी इस बात कि जानकारी दी कि इस पूरी गश्त के दौरान उनके अधिकारियों के पास लगातार कॉल आते रहे, लेकिन किसी की भी सिफारिश नहीं चली। आदतन और फरार अपराधियों बदमाशो की सरप्राइस चेकिंग की गई और उन्हें किसी भी अपराध में शामिल ना होने की हिदायत दी गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button