

भिलाई: भिलाई नगर निगम क्षेत्र में चंद्रा मौर्य के पास एक बड़ा हादसा टल गया। दरअसल सोमवार को आंधी तूफन और हल्की बारिश में नवनिर्मित ब्रिज का फॉल सीलिंग ढह गया। राहत देने वाली बात यह है कि इसमें जानमाल की हानि नहीं हुई।
आपको बता दे कि भिलाई शहर में चंद्रा मौर्य चौक के आस पास सौंदर्यकरण कार्य चल रहा है और फ्लाई ओवर में साज सज्जा के लिए एलिमुनियम की शीट लगाई जा रही है चंद्रा मौर्य चौक के पास भी साज सज्जा का काम चल रहा है और कुछ दिन पहले ही चंद्र मौर्य चौक फ्लाई ओवर के नीचे फॉल सीलिंग लगाई गई है।
आज शाम को तेज हवा तूफान और हल्की बारिश के चलते फ्लाई ओवर में लगी सीलिंग उखड़ कर गिर गई। जिस वक्त सीलिंग गिरी, उस वक्त वहां कोई मौजूद नहीं था। दरअसल शाम के वक्त अचानक से तेज हवाओं का झोंका चलने लगा और देखते ही देखते फ्लाई ओवर में लगी सीलिंग हिलने लगी, बारिश और हवाओं का जोर कम होने की बजाय तेज हो गया और इसी दौरान तेज हवा के झोंके से सीलिंग में लगी एल्युमिनियम शीट नीचे आ गिरी। कुछ महीने पहले भी इसी तरह का हादसा यहां हो चुका है। कुछ ही महीनों के अंदर यह दूसरी घटना है।मौके पर मौजूद ट्रैफिक जवानों ने तुरंत एल्युमिनियम की शीटों को सड़क से हटाया। घटना के समय मौके पर उपस्थित लोगों ने जो देखा उन्होंने बताया कि पहले एक सीट उखड़ी और देखते ही देखे कई एलिमुनियाम शीटे उखाड़ कर गिरने लगी। क्योंकि उसे वक्त बारिश हो रही थी और ट्रैफिक कम था। इसलिए बड़ी घटना होने से बच गई।
