

भिलाई। दुर्ग जिले के bhilai-3 थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 23 वर्षीय लड़की जो कि अपनी कोचिंग की पढ़ाई कर अपने घर वापस लौट रही थी रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त हो गई और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक 1 अगस्त को दोपहर के समय में पुलिस को सूचना मिली कि कोई महिला सिरसाकला नाला में अशोक चंद्राकर के घर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है।
पुलिस जब जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि एक लड़की एक्टिवा सहित नाले में गिर गई और उसकी मौत हो गई यह घटना दोपहर में 2:00 से 2:30 के बीच में हुई है पुलिस ने जब
जानकारी निकाली तब पता चला कि मृतक युवती का नाम पायल है पिता का नाम शत्रुघ्न सिन्हा है युवती की उम्र 23 वर्ष बताई जा रही है जो कि भिलाई 3 में कोचिंग क्लासेस से अपने घर सिरसाकला वापिस जा रही थी तभी सिरसाकला नाले में स्कूटी एक्टिवा (CG / 07/ AX / 3880) सहित नाले में गिर जाने से दुर्घटनाग्रस्त होकर उसकी मृत्यु हो गई। जिसे विधिवत पंचनामा कार्यवाही कर जांच में लिया गया।
