मुस्लिम कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से मोहम्मद अजहर पटेल को चुना अध्यक्ष


दुर्ग। अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी की कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय मोहम्मद अजहर पटेल को चुना गया अध्यक्ष
दिनांक 30/06/2023 दिन शुक्रवार को मुस्लिम सराय तकिया पारा दुर्ग मे अंजुमन इस्लाहुल मुस्लिमीन कमेटी की कार्य कारिणी की मीटिंग रखी गयी थी.जिसमे सर्वसहमति से……..
सदर – मोहम्मद अज़हर पटेल
जनरल सेकेंट्री – सैय्यद शादाब , वसीम सेठी
खजाँची -मोहम्मद अनीस,लतीफ खोखर
नायब सदर – वसीम रज़ा (वस्सू ),नाज़िम कुरैशी, मोहसिन खान
सेकेंट्री – जुनैद लाल आज़मी, आदिल वारसी, इंकलाब खान जिबू
सदस्यगण – मोहम्मद नदीम, मोहम्मद सादाब,मो. जुनैद,मोहसिन खान,शेख वसीम, मोईस अशरफी,आवेश खान, सकलैन अहमद,दारेन अशरफी समीर खान, सैय्यद आकिब अली को चुना गया.बैठक की सदारत अक्शा मस्जिद के सदर शरीफ खान (पिंटू )ने की. बैठक मे निम्न बिन्दुओ मे चर्चा की गयी. जिसमे कार्यक्रम की रुपरेखा तय की गयी. इस वर्ष मोहर्रम का प्रोग्राम 20जुलाई से 29जुलाई 10रोज तक़रीरी (प्रवचन )प्रोग्राम का आयोजन हर साल की तरह इस साल भी किया जायेगा.
जिसमे मुख्य रूप से इशाक अली, सगीर अहमद, साजिद खान, सैय्यद कैफ अली बैठक मे उपस्थित हुए.
