Uncategorized

बीएसपी के नगर सेवाएं विभाग द्वारा जनहित में सड़क चौड़ीकरण के कार्य का शुभारंभ ।

दिनांक : 09.08.2024
सामाचार के लिऐ संपर्क करें
रिपोर्टर: मधुमिता नियाल
9131574576

सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग द्वारा आवागमन को अधिक सुविधाजनक बनाने हेतु सड़क चौड़ीकरण के कार्य का विधिवत उद्‌घाटन माननीय कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय एवं कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार के द्वारा 09 अगस्त, 2024 को किया गया। इस चौड़ीकरण परियोजना के अंतर्गत कुल 3 किमी सड़क का चौड़ीकरण तथा डिवाइडर बनाने का कार्य होना है।
इस चौड़ीकरण कार्य के अंतर्गत रोड क्रमांक 6 जोकि पंथी चौक से सेन्ट्रल एवन्यू चौक होते हुए नेहरू नगर फ्लाई ओवर को जोड़‌ता है (1800 मीटर), मिराज चौक सिविक सेन्टर से कोतवाली पेट्रोल पम्प चौक तक एवं पोस्ट ऑफिस सिविक सेन्टर से रोड क्रमांक 4 तक के रोड का (1200 मीटर) चौडीकरण कार्य किया जाना है। उक्त कार्य का निष्पादन भिलाई इस्पात सयंत्र द्वारा किया जाना है। इस चौडीकरण कार्य पर लगभग 3.98 करोड़ रुपये का व्यय होना है।
इस कार्य के होने से नगरवासियों को जहां आवागमन में और अधिक सुविधा मिल सकेगी वहीं, दूसरी ओर पूर्व में निर्मित संकरे रोड की वजह से होने वाली संभावित दुर्घटना में भी कमी आयेगी। भिलाई इस्पात संयंत्र अपने इस्पात नगरी भिलाई के नागरिकों के हित में आवागमन को अधिक सुविधाजनक बनाने तथा सड़क सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उपहार स्वरुप टाउनशिप की सड़कों का चौड़ीकरण कर रही है। इन सड़कों के चौडीकरण की मांग काफी लंबे समय से की जा रही थी।
उपरोक्त कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री अनुराग उपाध्याय, मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री उत्पल दत्ता, महाप्रबंधक प्रभारी (सी एंड आई टी) श्री समीर गुप्ता, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) सुश्री राधिका श्रीनिवासन, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) श्री एस के बंसल, महाप्रबंधक (ईडी-एचआर सचिवालय) श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री विष्णु कुमार पाठक, महाप्रबंधक (उद्यानिकी) डॉ एन के जैन, उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री आर गर्ग, उप महाप्रबंधक (पीएचई, नगर सेवाएं) श्री डी सी सिंह, सहायक महाप्रबंधक (ईडी-एचआर सचिवालय) श्री के के साहू, सहायक महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री सरोज कुमार झा और उप प्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री सुकदेव सोनवानी सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
इस दौरन सभी अधिकारीयों ने सभा को सम्बोधित किया तथा महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) श्री विष्णु कुमार पाठक ने इस परियोजना के चरणबद्ध कार्यों का विस्तृत विवरण दिया।

BHARTI

रिपोर्टर: मधुमिता नियाल 9131574576 सामाचार के लिऐ संपर्क करें।

BHARTI

रिपोर्टर: मधुमिता नियाल 9131574576 सामाचार के लिऐ संपर्क करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button