

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है एक ही परिवार की तीन महिला अचानक गायब हो गई, हैरान करने वाली बात यह कि घर में एक 6 महीने का रोता हुआ बच्चा छोड़ गई इसके साथ ही साथ यह महिलाएं घर से ज्वेलरी और 3 लाख नगद भी ले गई। महिलाओं के इस तरह से अचानक गायब हो जाने से घर वाले काफी परेशान है परिजनों ने सूचना देने वालों के लिए 20 हजार इनाम की भी घोषणा की है।
परिवार ने इन महिलाओं की फोटो जारी करने के साथ सूचना देने की स्थिति में 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है
कोरबा शहर के कोतवाली पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 5 मोती सागरपारा क्षेत्र से यह मामला जुड़ा हुआ है। अनुसूचित जाति का एक परिवार यहां निवासरत है, जिसकी 3 महिला 17 मार्च को लापता हो गई। उनके अब तक नहीं लौटने से परिवार परेशान है। 6 महीने के एक बच्चे को छोड़कर महिलाओं के चले जाने से समस्याएं बढ़ गई है। घर की मुखिया ताराबाई सारथी ने बताया कि वह अपने साथ और नगदी रकम ले गई है लेकिन हमें उससे कोई मतलब नहीं है। हम चाहते हैं कि वे जहां भी हो लौट आए उसे इस बारे में कोई कुछ नहीं कहेगा।
घर की एक सदस्य सरोजिनी सारथी ने बताया कि 17 मार्च को यह मामला हुआ है। उनकी खोजबीन की गई लेकिन वह अब तक कहीं नहीं मिली है। उनके फोटो जारी किए गए हैं जो व्यक्ति इस बारे में सूचना देगा, उसे हम बीस हजार का इनाम भी देंगे।
6 महीने के बच्चे को घर पर छोड़कर महिलाओं के इस तरह निकल जाने पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। नगदी रकम और जेवरात ले जाने की बात परिवार के लोगों की समझ से परे हैं। महिलाओं के लापता हो जाने से उनका परिवार एक सप्ताह से यह परिवार परेशान है। उसके द्वारा कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई है। संबंधित महिलाओं के जो फोटो इस समाचार में प्रसारित किया जा रहे हैं अगर दर्शक इन्हें कहीं देखें तो कोतवाली पुलिस थाना को मोबाइल 94791 93308 पर जरूर इसकी जानकारी दें।
