

भिलाई।भिलाई में सामने आया पीडीएस चावल की तस्करी का मामला, छावनी थाना पुलिस ने जलेबी चौक के स्थित एक शॉप के पास से 24 बोरी पीडीएस का चावल पकड़ा है। बताया जा रहा है कि पीडीएस के चावल की तस्करी से ये मामला जुड़ा हुआ है। गरीबों को बांटने के लिए शासन से मिले इस चावल की तस्करी की जा रही थी। छावनी पुलिस ने चावल को खाद्य विभाग के हवाले कर दिया है अब आगे की कहानी खाद्य विभाग ही लिखेगी अभी जांच की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार जलेबी चौक की के पास दीपक अग्रवाल की दुकान के शॉप के सामने से पुलिस ने एक छोटा हाथी बरामद किया है जिसमे 24 कट्टा शासकीय चावल लदा हुआ था। चावल को देखकर साफ स्पष्ट है कि यह चावल पीडीएस का है। क्योंकि जिस किस्म का चावल पकड़ाया है, उस किस्म के चावल की दुकानों में आम तौर पर बिक्री नहीं की जाती है चावल को गाड़ी में लड़कर उसे जेवरा सिरसा की ओर किसी राइस मिल तक पहुंचाने की पूरी तैयारी थी। राइस मिल में चावल की छिलाई व पॉलिशिंग करने के बाद उसे फिर से बाजार में बेचने के लिए भेज दिया जाता है। चावल को जब्त कर उसे खाद्य विभाग के हवाले पुलिस ने किया है खाद्य विभाग की जांच के बाद अब आगे की कार्रवाई होगी।
