

दुर्ग। जिले के अहिवारा विधानसभा अंतर्गत आने वाली ग्राम गिरहोला के ग्रामीणों द्वारा सोमवार को दुर्ग जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम अवैध खनन के विरुद्ध ज्ञापन दिया गया,,, आपको बता दे की ग्राम वासियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनो से यहां तालाब निर्माण के नाम पर अवैध खनन का काम चल रहा है जबकि गांव में पहले ही कई बड़े तालाब हैं यह अवैध खनन का काम जिस जगह चल रहा है वो शमशान भूमि है इसकी शिकायत कई बार खनिज अधिकारी के साथ-साथ सरपंच से भी की गई परंतु इस अवैध खनन का काम जारी रहा ,, ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक 30 से 36 फुट गहरीकरण किया जा चुका है जिसमें दो पशुओं की गिरकर मौत हो चुकी है,,,, इस गांव में किसी भी तरह की तालाब की जरूरत ना होने के बाद भी तालाब के नाम पर अवैध खनन का काम जारी है।
वही इस पूरे मामले पर खनिज अधिकारी दीपक मिश्रा का कहना है कि ये किसी भी तरह का अवैध कार्य नहीं है यह पूर्ण रूप से प्रशासन की अनुमति के साथ ही इस क्षेत्र में तालाब खनन का कार्य किया जा रहा है जबकि गांव वासियों का कहना है कि उत्खनन करने वालो के पास रॉयल्टी पर्ची कई बार नहीं मिली। उनका कहना है कि जल्द से जल्द ये उत्खनन बंद किया जाए अथवा चक्का जाम किया जाएगा!!
