अपराधछत्तीसगढ़भिलाई

सूने मकान में पानी के पाईप के जरिये छत के रास्ते घर के अंदर घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार: सोना चांदी के जेवरात सहित 13 लाख रुपए का मशरूका जप्त

भिलाई। गुरमीत सिंह मेहरा। दिनांक 13.04.24 को प्रार्थी सुनील चौधरी निवासी एम.पी.एच.बी. कालोनी कुम्हारी ने थाना कुम्हारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके बड़े भाई बंसत चौधरी दिनांक 06-07.04.24 को पूजा कार्यक्रम में सम्मिलित होने अपने मकान में ताला बंद कर उड़िसा गये हुए है। दिनांक 11.04.24 को आकर देखा तो भाई बंसत चौधरी के घर के पहले माले के छत का दरवाजा खुला हुआ है। कमरे के अंदर ऑलमारी में रखे सोने चॉदी के जेवरात एवं नगदी रकम को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध क्रं 87/24 धारा 457,380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

उक्त नकबजनी की घटना को अत्यंत ही गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा आरोपियों की शीघ्र पतासाजी कर माल बरामद कर उनकी गिरफ्तारी करने हेतु निर्देश प्राप्त हुये थे, जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम) ऋचा मिश्रा (रा.पु.से.), उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) हेमप्रकाश नायक (रा.पु.से) के मार्गदर्शन में एवं एण्टी क्राईम सायबर यूनिट प्रभारी निरीक्षक कपिल देव पाण्डेय एवं थाना प्रभारी निरीक्षक जे.आर.कुर्रे के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित कर टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा संदेहियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, विशेष सूत्र भी लगाये गये थे। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। घटना स्थल के आसपास एवं आवागमन के रास्तों में लगे सीसीटीव्ही फूटेज का अवलोकन किया जा रहा था। इसी दौरान घटना स्थल के आसपास एक व्यक्ति की उपस्थिति दिखाई दी जिसकी गतिविधियॉ अत्यंत ही संदिग्ध थी, जिसके आधार पर उस संदिग्ध व्यक्ति की पहचान महेन्द्र साहू निवासी खदानपारा कुम्हारी के रूप में सुनिश्चित हुई। जिससे महेन्द्र साहू को पकड़कर पूछताछ किया गया जो कि प्रारंभिक पूछताछ पर गुमराह करता रहा। किन्तु सतत् तथ्यात्मक पूछताछ करने पर प्रार्थी के एम.पी.एच.बी. कालोनी स्थित सूने मकान को देखकर पानी के पाईप के जरिये छत पर पहुॅचकर सीढ़ी के टावर में लगे लकड़ी के दरवाजे में लोहे के राड़ से छेद कर दरवाजे की कुंडी को खोलकर सीढ़ी से नीचे पहले माले में स्थित कमरे का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चॉदी के जेवरात को एक बैंग में भरकर एवं नगदी रकम को अपने पास रखना एवं चोरी कर ले जाना जिसे सोने चॉदी के जेवरात से भरे बैंग को प्रार्थी के घर के पीछे ही झाडियों में छिपाकर रखना नगदी रकम को जेब में रखे होना जो कहीं पर गुम जाना बताया। जिसे आरोपी के निशादेही पर सोने चॉदी के जेवरात जुमला कीमती करीबन 13 लाख रूपये एवं बैग बरामद कर जब्त किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाना कुम्हारी से की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग से सउनि शमित मिश्रा, प्रआर मुरली कश्यप आरक्षक रिंकू सोनी, राकेश अन्ना, राकेश चौधरी, अजय गहलोत एवं थाना कुम्हारी से आर. राजकुमार सिंह, बंटी सिंह, विजय धुरंधर की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी: महेन्द्र साहू पिता दिलीप साहू 24 साल साकिन साहू किराना के पास खदान पारा कुम्हारी जिला दुर्ग।

Gurmeet Singh Mehra

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button