छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं मेले का आयोजन

रायपुर/तिल्दा नेवरा। ग्राम धुलधुल में जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

मंगलवार को ग्राम घुलघुल विकासखंड तिल्दा में पशुधन विकास विभाग के द्वारा जिला स्तरीय पशु प्रदर्शनी एवं पशु मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पशु पक्षियों के विभिन्न वर्गों में अच्छे नस्ल एवं उत्तम उत्पादक गुणवत्ता के आधार पर प्रतियोगिता रखा गया पशु चिकित्सालय तिल्दा नेवरा के वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी डा श्री रामस्वरूप वर्मा ने बताया कि दुधारू गाय वर्ग में 32 दुधारू भैंस वर्ग में 25 उन्नत मादा नल वर्ग में 42 भेड़ बकरी वर्ग में 65 पहले जोड़ी वर्ग में 32 पशुधन को पशुपालकों द्वारा प्रतियोगिता में रखा गया जिसमें दुधारू गाय वर्ग में श्री संजय शर्मा नेवर श्री आकाश अग्रवाल नेवर नेवर तथा श्री शत्रुघ्न यादव रजिया के गायक को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ इसी क्रम में श्री फेर यदि श्री जितेंद्र मिस्त्री एवं श्री गंगा यदि के भैंस को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान दुधारू भैंस वर्ग तथा बकरा बकरी वर्ग में श्री राकेश साहू कुमारी श्री पारस निषाद खबरें कला एवं श्री देवेश्वर मां के बकरा बकरी को क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान बैल जोड़ी वर्ग में श्री ईश्वर साहू श्री रूपेंद्र यादव श्री राम जी साहू के बल को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय सम्मान एवंप्रधान में श्री यश कुमार यादव मोहगांव से हेमंत यादव खत्री कलसी अशोक यादव आले और को क्रमशः प्रथम विधियां तृतीय स्थान तथा कुकुट वर्ग में श्री विष्णु निषाद जी महाराज टंडन एवं से विष्णु निषाद को प्रथम द्वितीय मंत्री स्थान प्राप्त हुआ उत्तर कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला गुरुकुल के छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और 230 पशुपालक एवं कृषक उपस्थित रहे संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन माननीय श्री टैंक राम वर्मा मंत्री छत्तीसगढ़ शासन राजस्व युवा कल्याण एवं खेलकूद विभाग के गरिमामय में संपन्न हुआ ।

कार्यक्रम में माननीय श्री शिव शंकर वर्मा सभापति कृषि स्थाई जनपद पंचायत तिल्दा माननीय श्रीमती स्वाति वर्मा जनपद माननीय श्री सहदेव कुरेशी सरपंच ग्राम पंचायत कोहका घूलघूल माननीय श्री भागबली साहू अध्यक्ष भाजपा मंडल तिल्दा ग्रामीण माननीय श्री विजय ठाकुर जी अध्यक्ष भाजपा किसान मोर्चा तिल्दा ग्रामीण माननीय श्री तेजराम वर्मा को पूर्व सरपंच घूलघूल की गरिमा में उपस्थिति रही कार्यक्रम में पशुधन विकास विभाग के संयुक्त संचालक डॉक्टर श्री शंकर लाल उईके जी तथा विभाग के जिला स्तर के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का समापन संयुक्त संचालक डॉक्टर श्री शंकर लाल सर के द्वारा पशुपालकों को पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम का मंच संचालन के रूप में शिक्षक श्री डोमार वर्मा जी के द्वारा हुआ और इस कार्यक्रम की पूरी जानकारी विभाग के श्री चंद्रशेखर सिंह राजपूत द्वारा दिया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button