छत्तीसगढ़दुर्गभिलाई
Trending

दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्यवाही: कबाड़ी ललित साहू के गोदाम में छापेमारी, 3 ट्रक अवैध कबाड़ जप्त

भिलाई।दुर्ग पुलिस द्वारा कबाड़ी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है। कबाड़ी ललित साहू के गोकुल नगर जामुल स्थित गोदाम मे की गई छापामार कार्यवाही

कबाड़ी गोदाम से अवैध रूप से रखा गया पुरानी मो.सा. के चेचिस, नैनो कार, सबमर्शियल पंप सहित तीन ट्रको मे लोड अवैध कबाड़ का समान कुल किमती लगभग 60,00,000 रुपये जब्त

मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना जामुल क्षेत्र के गोकुल नगर में ललित कबाड़ी द्वारा यार्ड बनाकर उसमें बड़ी मात्रा में चोरी के वाहन की कटिंग कर उसका कबाड़ रखा जाकर ट्रकों मे लादकर बाहर भेजा जा रहा है। सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय दुर्ग  जितेन्द्र शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  सुख नंदन राठौर के निर्देशन में चिराग जैन नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग सत्य प्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाईनगर के मार्गदर्शन में जामुल थाना प्रभारी केशव कोसले और ACCU प्रभारी निरीक्षक कपिलदेव पाण्डेय के द्वारा गोकुल नगर स्थित ललित कबाडी के गोदाम में रेड कर अवैध रूप से रखे गये कबाड़ जिसमे विभिन्न प्रकार के कटे फिटे पुराने वाहन को कटिंग कर कबाड़ के रूप में तबदील कर अवैध परिवहन करने की नियत से अलग अलग वाहन में लोड कर रखा जाना पाया गया। मौके पर ललित कबाड़ी का मैनेजर राकेश मिश्रा उपस्थित मिला साथ ही कबाड़ी के यार्ड में 3 ट्रक कमांक सीजी 07 सी 1765. सीजी 07 सी 6287 एवं सीजी 04 जेड डी 8727 में लोड कर रखा था तथा एक टाटा नैनो कार सफेद रंग का जिसमें नबर प्लेट नहीं है एक पुरानी

बाईक का चेचिस नवंर DFFBJA57001 एवं सवमार्शियल पम्प मिला जिसके सबंध में मौके में उपस्थित आरोपी राकेश मिश्रा पिता श्री राम मिश्रा उम्र 26 साल साकिन मिश्रा भवन एस बी आई बैंक के पास गदा चौक के पास कोहका सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छ०म० उपस्थित मिला जिसे उक्त ट्रक में लोड कवाड सामान के सबंध में पूछताछ कर धारा 91 जा०फौ० का नोटिस दिया गया। आरोपी द्वारा लिखित में उक्त कवाड सामान एवं नैनो कार पुरानी बाईक की चेचिस, सवमर्शियल पंप के सबंध में अपने पास किसी प्रकार का खरीदी बिकी संबंधी कागजात रसीद नहीं होना लिखित में दिया। मौके पर साक्षियों की उपस्थिति में कबाड़ से भरे ट्रक कमांक सीजी 07 सी 1765. सीजी 07 सी 6287 एवं सीजी 04 जेड डी 8727 को जप्त कर वाहनो में लदे कवाड सामान को धर्मकांटा से तौल कराया गया। ट्रक कमांक सीजी 07 सी 1785 में 15,790 टन कमांक सीजी 07 सी 6287 में 20 टन 600 एवं सीजी 04 जेड डी 8727 में 7.950 किलो जुमला कीमती 60,00,000 रुपये को समक्ष गवाहों की उपस्थिति में जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। यार्ड मे आपत्तिजनक सामाग्री पाये जाने से उसे सील किया जाकर सुरक्षार्थ रखा गया है। आरोपी के विरूद्ध अपराध धारा का सबूत पाये जाने पर इस्तागासा कमांक 02 / 2024, धारा 41 (1+4) जा. फौ. /379 भादवि कायम किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button