Uncategorized
Trending

नई सोच व नये विचार के साथ कल के चमकते सितारे हो रहे तैयार,फैसन एवं इंटिरियर एक्जिवीशन भिलाई

भिलाई। नेहरू नगर इस्ट स्थित आईएनएसडीसंस्था के दो दिवसीय 23 एवं 24 दिसंबर कोअतुल्यम थ्री फैसन एवं इंटिरियर का एक्जिवीशन का शुभारंभ दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकरने फीता काटकर किया। उन्होंने आईएनएसडी केडायरेक्टर विनोद सोनी एवं संदीप कौर व उनकीटीम को बधाई दी कि वह इन बच्चों को अच्छीशिक्षा देकर इनके उज्जवल भविष्य बनाने का कार्यकर रहे है।

नई सोच व नये विचार के साथ वसमयानुसार चलने से इन छात्र छात्राओं को भविष्यमें लाभ होगा। परंपरागत व सोच तथा नईटेक्नालॉजी से इन बच्चों द्वारा बनाये गये उत्पाद सेशहर के लोगों को सीधे लाभ मिलेगा। युवा आगेबढे, व इस संस्था में अध्ययनरत जो बच्चे है वेराष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छग व भिलाई कानाम रौशन करें।

संस्था के डायरेक्टर विनोद सोनी ने बताया कि हमारी संस्था में फैशन डिजायनिंग व इन्टीरियल डिजायनिंग का कोर्स 10 वी पास करने वाले बच्चों के लिए ये तीन साल का प्रोफेशनल कोर्स है। और 12 पास बच्चे इसमे डिग्री कोर्स करेंगे। वर्तमान में सौ से अधिक बच्चे हमारी संस्था में अध्ययनरत है।

अभी इसमें प्रवेश जारी हैं। संस्था में सुखशांत सिंह इंजीरियर डिजाईनर व मेडम संदीप कौर सहित यहां कार्यरत सभी लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण रहती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button