बड़ी कार्यवाही: नशे के सौदागर चढ़े पुलिस के हत्थे, 9024 नग नशीली दवाईयों जप्त


भिलाई। नशे के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की गई है नशे के सौदागरो को पुलिस के ने धर दबोचा है जिनके पास से 9024 नग नशीली दवाईयों जप्त की गई है।
सुपेला थाना क्षेत्र में नशीली दवाइयों का कारोबार करने वाले लोकल नेटवर्क की एक बड़ी शाखा को दुर्ग पुलिस ने ध्वस्त कर दिया है।
दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के निर्देशन में नशीली दवाइयों के कारोबार के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नशीली दवाइयों की बिक्री करने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर उनकी संदिग्ध गतिविधियों पर दुर्ग पुलिस लगातार नजर बनाए रखते हुए नशे के विरुद्ध अभियान के तहत लगातार कार्यवाही को आगे बढ़ा रहे थे इसी दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक व्यक्ति प्रियदर्शनी परिसर पश्चिम के पास नशीली दवाइयां बिक्री करने आने वाला है सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय ध्रुव तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेजा के मार्गदर्शन में सुपेला पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया।
जिस स्थान पर नशीली दवाइयां बेचने के लिए व्यक्ति आने वाला था उस जगह पर सिविल ड्रेस में पुलिस तैनात होकर लगातार नजर बनाए रखे हुए थे तभी मुखबिर की सूचना पर बताए गए हुलिए वाला शख्स वहां पर पहुंचा जिसे संदेही को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से (SPASCOR-VOH PLUS) CAPSUL एक पार्सल कार्टून में कुल 9024 नग एवं एक स्कुटी एक्सेस सीजी 07 बीआर 3320 को जप्त किया गया और आरोपी अब्लुल अलीम को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस कार्यवाही से नशीली दवाईयों का व्यापार करने वाले लोकल नेटवर्क के एक बड़ी कड़ी को पुलिस ने ध्वस्त करने में सफलता पाई है।
आरोपी से पुछताछ में आरोपी ने महत्वपूर्ण खुलासे किये है, जिससे उम्मीद है कि बहुत जल्द दुर्ग जिले के नशे के सौदागरो का लोकल नेटवर्क के साथ-साथ अंतराज्यीय गिरोह को भी पकड़ने में पुलिस को सफलता मिलेगी।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, उप निरीक्षक सतीश साहू, लखेश गंगेश, आरक्षक जुनैद सिद्दीकी, उपेन्द्र सिंह, विवेक सिंह, विशाल सिंह, कपिल चैधरी, सुरेन्द्र गिरी, अजीत सिंह का विशेष योगदान रहा।
की गई कार्यवाही:-
अपराध क्रमांक:- 360/2023
धारा:- 8,21 एनडीपीएस एक्ट
जप्ती:- (SPASCORE – VOH PLUS) CAPSUL 1124 पत्ता कुल 9024 नग कीमती 83,133 रूपये एवं एक स्कुटी एक्सेस सीजी 07 बीआर 3320 कीमती 40,000 रूपये जुमला कीमती 1,23,133 रूपये
गिरफ्तार आरोपी:- अब्दुल अलीम पिता अब्दुल सुभानी उम्र 25 साल निवासी हुड़को एमआईजी 1/94 भिलाई जिला दुर्ग छ.ग.
